जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब देंगे

धर्म देख कर हत्या करने वालों को योगी ने फिर दी चेतावनी

 जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब देंगे

सीएम ने नाव से लिया शारदा नदी के चैनेलाइजेशन कार्य का जायजा

 

लखीमपुर खीरी26 अप्रैल (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए यूपीवासियों की ओर से संवेदना व श्रद्धांजलि व्यक्त की। सीएम ने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद-अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत सरकार का सेवासुरक्षा व सुशासन का मॉडल विकासगरीब कल्याण और सबकी सुरक्षा पर आधारित है। सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जिस भाषा में समझेगाउस भाषा में जवाब देने के लिए नया भारत तैयार है। नया भारत किसी को छेड़ता नहींलेकिन छेड़ने वाले को पीएम मोदी के नेतृत्व में छोड़ेगा भी नहीं। जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत ही यूपी को माफियाअराजकतादंगा मुक्त किया और देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में लाकर खड़ा किया।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋणअनुदानआवास व ट्रैक्टर की चाबी आदि प्रदान की। बाढ़ नियंत्रण की सकारात्मक पहल के लिए बिजवा व पलिया ब्लॉक के किसानों ने मंच पर आकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रदेश बताते हुए कहा कि बाढ़ हो या बीमारीनए भारत का नया उप्र इसके समाधान के लिए बखूबी आगे बढ़ा है। सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष पलिया व निघासन क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से जूझते हुए देखा थातब मैंने कहा था कि चिंता न कीजिएइसके स्थायी समाधान का रास्ता निकालेंगे। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जलशक्ति विभाग बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए शारदा नदी को चैनलाइज करने जा रहा है। इससे किसान का खेत भी बचेगा और बाढ़ से बस्ती भी बचेगी। सात किमी. लंबा चैनल बनाने का कार्य हो रहा है। सीएम ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में आना थालेकिन मैंने कहा कि पहले काम शुरू करो। अब यह कार्य तेजी से बढ़ रहा है।

योगी ने कहा कि सरकार जो पैसा खर्च करती हैवह मुख्यमंत्री-मंत्री का नहींबल्कि यह जनता के टैक्स का पैसा है। इसका सदुपयोग होना चाहिए। पहले प्रस्ताव आया था कि 180 करोड़ से तटबंध बनाया जाए। इससे किसानों की जमीन भी जाती।  मैंने पूछा कि शारदा नदी में तीन-सवा तीन लाख क्यूसेक पानी आएगा तो मिट्टी का तटबंध कैसे इसे रोक पाएगा। यह समस्या का समाधान नहीं हैनदी को चैनलाइज कीजियेड्रेजर मंगाइए और नदी को एक साथ चलने का रास्ता दीजिएतब बाढ़ की समस्या का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि 180 करोड़ का काम मात्र 22 करोड़ में हो सकता है तो इस कार्य को 10 जून तक पूरा कर दीजिए। मानसून आएगा तो पानी पलियानिघासन या लखीमपुर खीरी की तरफ नहीं जाएगाबल्कि सरयू जी में मिलकर आगे बढ़ जाएगा। यदि इसे चैनलाइज कर देंगे तो पानी बिखरेगा नहींअपने रास्ते लय करते हुए आगे बढ़ जाएगाजिससे किसान भी सुरक्षित रहेगा और उसकी खेतीघरफसलपशुधन भी सुरक्षित रहेगा। बाढ़ से जन-धन की हानि नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। अब यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी हो गयाजबकि साल वर्ष पहले यह सपना था। दुधवा नेशनल पार्क के माध्यम से पर्यटन की संभावना भी बढ़ेगी। लखीमपुर खीरी में एयरपोर्ट होइसके लिए पैसा भी दिया है। एयरपोर्ट सुहेली नदी व अन्य जलप्लावन से बचेइसका भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता किसानयुवा व आधी आबादी डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। सरकार ने किसानों के कर्ज माफी से कार्यों की शुरुआत की थी। हर किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जा रही है। हमने पहले दिन से ही कहा था कि किसी को भी किसानों के शोषण की इजाजत नहीं देंगे। 2017 के पहले किसानों का 10-10 वर्षों का गन्ना मूल्य बकाया रहता थाआज एक वर्ष पुराना भुगतान किसी का नहीं होगा। 122 में से 105 चीनी मिलें एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर रही हैं। शेष 17 मिलों में लेटलतीफी का समाधान निकाल रहे हैं। पैसा किसी का डूबेगा नहींक्योंकि चीनी मिल का कब्जा सरकार के पास है। अभी हमने एस्क्रो अकाउंट खोला हैयह ज्वाइंट एकाउंट होगा। जो भी चीनी बिकेगीउसका पैसा पहले किसान के पास जाएगाफिर चीनी मिल मालिक के पास। यदि किसी ने इसके बाद भी बदमाशी की कि चीनी मिल की नीलामी करके पहले किसानों को पैसा देंगे।

Read More पाकिस्तान मुर्दाबाद वाले पोस्टर से चिढ़े मुस्लिमों ने किया उपद्रव भीड़

सीएम ने सपा को घेराबोले कि विकासमहिलायुवाकिसान विरोधी लोगों को जब शासन का अवसर मिला था तो यह लोग किसानों को आत्महत्यायुवाओं को पलायन पर मजबूर करते थे और पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देकर बेटीबहन व व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाते थे। आज शासन सबकी सुरक्षा के लिए मजबूती से कार्य कर रहा है। कांग्रेस व सपा जाति के नाम पर समाज को बांट रही है। यह छत्रपति शिवाजीराणा सांगा का अपमान व क्रूर औरंगजेब-बाबर का महिमामंडन करते हैं। दो वर्ष पहले जब लौहपुरुष की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम चल रहा थातब सपा मुखिया जिन्ना का महिमामंडन बदल दिया गयायह लोग अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर करने जा रहे थे। हमारी सरकार ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज फिर से बाबा साहब के नाम पर किया।

Read More  निर्दोष पर्यटकों के हत्यारों को सख्त सजा दे भारत

download (22)

Read More भाजपा ने स्मार्ट मीटर की ‘अत्यधिक’ लागत को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सुरक्षासेवास्वावलंबन व गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है। शारदा नदी जैसे ही चैनलाइज होगी तो 400 गांवढाई लाख आबादी10 हजार हेक्टेयर भूमि को बाढ़ से बचाव में मदद मिलेगी। यहां के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए सरकार की मदद की है। मुख्यमंत्री ने 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम की बधाई दी। सीएम ने गोला गोकर्णनाथ में कॉरिडोर व दुधवा के विकास का भी जिक्र किया। बोले लखनऊ में जब तापमान 46 होगा तो दुधवा में 38 डिग्री तापमान होगा। पर्यटकों के आने से रोजगार की संभावना बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार आया था तो खेतों में गेहूं व गन्ना की फसल थी। अब किसानों ने समय पर उसे समेट लिया है। सीएम ने अपील की कि फसल कट गई है तो आग न लगाइएबल्कि भूसा बैंक बनाइएगोमाता का आशीर्वाद बना रहेगा। भूसा में हरा चारा और चोकर मिलाकर खिलाएंगे तो गोवंश के दूध से आप व आपके बच्चे मजबूत होंगे। इससे दुश्मन के दांत खट्टा करने के लिए सीमाओं की रक्षा करने में सफल हो जाएंगे। इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंहआबकारी मंत्री नितिन अग्रवालविधायक हरविंदर कुमार उर्फ रोमी साहनीविनोद शंकर अवस्थीअमन गिरिलोकेंद्र प्रताप सिंहयोगेश वर्मामंजू त्यागीशशांक वर्मासौरभ सिंह सोनूभाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंहकमिश्नर रोशन जैकबजिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल आदि मौजूद रहीं।

सीएम योगी ने भोलेरामबालचंद्रपृथ्वी लाल को ट्रैक्टर व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी सनेवमीना देवीनीतूकुसुमारीमा को चाबी दी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 358 समूहों को रिवाल्विंग फंड तथा 882 समूहों को सीआईएफ का डेमो चेक (14 करोड़30 लाख40 हजार) दिया गया। यह चेक सुनीता देवीरेनुअर्चनाशबानारंजू देवी ने प्राप्त किया। सीएम युवा उ‌द्यमी विकास अभियान के लाभार्थी अहिल्या राणावैशाली दिवाकरहिमांशु जायसवालविनीत कुमार पटेल और रचित अग्रवाल को सीएम ने चेक प्रदान किया।

Tags: