मेडिकल यूनिवर्सिटी में बना दी अवैध मजार और बसा दी बस्ती

खाली कराने गई पुलिस पर की पत्थरबाजी, कई डॉक्टर घायल

 मेडिकल यूनिवर्सिटी में बना दी अवैध मजार और बसा दी बस्ती

लखनऊ, 26 अप्रैल (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अवैध मजार हटाने का विरोध करते हुए मुस्लिम भीड़ ने पुलिस और डॉक्टरों पर पथराव कर दिया। इसमें कई लोग चोटिल हो गए हैं। दरअसलयह अवैध मजार यूपी के नामी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयूमें बना दी गई है। इस मजार के आसपास अवैध बस्ती भी बस गई है। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस दिया गयालेकिन अतिक्रमणकारियों ने खाली नहीं किया।

आखिरकारशनिवार 26 अप्रैल को केजीएमयू प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर उस अवैध अतिक्रमण खाली कराने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया गया। दंगाइयों ने एक डॉक्टर को भी पकड़ लिया। हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसलनेत्र विभाग के पीछे एक मजार बना दिया गया है और उसके आसपास पान-बीड़ी सहित कई अवैध दुकानें लगा दी गई हैं। इस हमले का हिंदू संगठनों ने भी विरोध किया है।

Tags: