वैष्णो देवी में नवरात्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंध
जम्मू, 29 मार्च (ब्यूरो)। वैष्णो देवी के तीर्थस्थल के बेस कैम्प कटड़ा में भी लोगों की भीड़ यह संकेत दे रही है कि इस बार नवरात्रों में आने वालों की संख्या सारे रिकार्ड तोड़ डालेगी। लेकिन इन सबके बीच सुरक्षाबल लोगों को डराने में अपनी मुख्य भूमिका जरूर निभा रहे हैं। सेना कहती है कि आतंकी हमलों के खतरे को देखते हुए सेना के अतिरिक्त जवानों को कटड़ा में इस स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है। अन्य सुरक्षा बलों का दावा है घुसपैठ कर मुठभेड़ों में भाग जाने वाले आतंकियों के कारण वैष्णो देवी की गुफा पर खतरा बढ़ गया है।
खुफिया एजेंसियां कहती हैं कि आतंकी वैष्णो देवी की गुफा या फिर कटड़ा में इस दौरान हमले कर सनसनी फैलाने के इरादे रखते हैं। अतः उनके हमलों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों के अतिरिक्त जवानों को गुफा के आसपास तथा कटड़ा कस्बे में तैनात कर गश्त तेज की गई है।
चैत्र नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के मकसद से एआई से लैस सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सहित भारी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। चौत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रहा है और इस नौ-दिवसीय उत्सव के दौरान अधिकारियों को गुफा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। कठुआ जिले में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ के बाद ये कदम और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं। गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा की सुरक्षा जांच करते हुए रियासी के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहते हैं कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना था, हमने कटरा शहर में कई स्थानों पर सुरक्षा जांच की है और रणनीतिक स्थानों पर अतिरिक्त तैनाती की योजना बना रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ-साथ त्वरित प्रतिक्रिया टीम को भी तैनात किया गया है और वे सतर्क हैं। वे कहते थे कि ड्रोन के साथ ही व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर सीआरपीएफ द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रा मार्ग पर उन्नत एआई क्षमताओं से लैस 500-600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।