बंगाली हिंदुओं का अस्तित्व संकट में, एकजुटता जरूरी
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, बांग्लादेश तो ट्रेलर है
कोलकाता, 29 मार्च (एजेंसियां)। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी के कारण हुए जनसंख्या असंतुलन और रामनवमी पर हर साल मचाए जा रहे उत्पात के मद्देनजर भाजपा नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदुओं से एकजुटता की अपील की है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार राज्य में हिंदुओं के अस्तित्व की लड़ाई है। क्योंकि बांग्लादेश तो केवल एक ट्रेलर है, इसके बाद बंगाल में बंगाली हिंदुओं का अस्तित्व बचेगा भी या नहीं इस पर अब संदेह है।
मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के अस्तित्व की बात करते हुए कहते हैं, मैं चिल्लाकर इस बात को कहता हूं कि इस बार अपने घरों से बाहर निकलें और भाजपा को वोट दें। क्योंकि आज भी 9 फीसदी के करीब हिंदू वोट ही नहीं डाल रहे हैं। अगर इस बार हिंदू वोट नहीं करता है तो आगामी समय में उसे बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। पश्चिम बंगाल में भाजपा हिंदू एकजुटता की बात करके हिंदुओं को लगातार एकजुट रहने के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रही है। बीते कुछ वर्षों के अंदर पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसी के साथ कुछ कट्टरपंथी मानसिकता से सने मुस्लिम आराजकतत्वों हिंदू त्योंहारों पर उपद्रव मचाने की कोशिश की। रामनवमी हो या दुर्गा पूजा हिंदुओं के त्यौहारों में कट्टरपंथियों ने हिंसा की। यही कारण है कि इस बार भाजपा कोलकाता समेत राज्यभर में रामनवमी को लेकर हिंदुओं को जागरूक करने में लगी हुई है। कई जिलों में हिंदू-हिंदू भाई भाई के पोस्टर लगाए गए हैं। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने रामनवमी को लेकर बारुईपुर में कहा कि इस बार हम धूमधाम से रामनवमी और हनुमान जयंती दोनों ही मनाएंगे। अब हिंदू जाग गया है। इस बीच 6 अप्रैल को कोलकाता के मौलाली से टैंरा तक विशाल रैली का भी आयोजन होने जा रहा है।