बंगाल की खाड़ी पर ठोका बांग्लादेश का दावा

 यूनुस ने बंगाल की खाड़ी वाले क्षेत्र में निवेश के लिए चीन को बुलाया

बंगाल की खाड़ी पर ठोका बांग्लादेश का दावा

जिनपिंग का सहारा लेकर कुचक्र रच रहा यूनुस

पाकिस्तान की राह पर चलते हुए बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने चीन को रिझाने के लिए भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। मोहम्मद यूनुस ने दावा किया है कि बंगाल की खाड़ी का अकेला मालिक बांग्लादेश है और भारत का इस इलाके से कोई लेना-देना नहीं है। यूनुस ने कहा है कि भारत के उत्तर पूर्वी राज्य (सेवेन सिस्टर्स) केवल जमीन के रास्ते से भारत से जुड़े हैं। यूनुस ने चीन को उत्तर पूर्व के राज्यों से सटे बांग्लादेश के इलाके में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। यह साफ तौर पर भारत के लिए खतरे का संदेश है। यूनुस की इस शैतानियत पर भारत सरकार की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यूनुस की शैतानियत यहीं नहीं रुकी। उसने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में चीन को आमंत्रित करते हुए कहा कि यह चीनी अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद होगा। चीन यहां आकर चीजें बनाएउनका उत्पादन और बिक्री करे। यहां से चीन में ले जाए और उन्हें पूरी दुनिया म निर्यात करे। यूनुस ने भले ही समुद्र की बात की हो लेकिन उसका इशारा उस चिकन नेक कॉरिडोर की तरफ थाजो भारत के लिए बड़ी सुरक्षा चुनौती बताया जाता रहा है। चिकन नेक कॉरिडोर लगभग 20 किलोमीटर चौड़ा जमीन का वह हिस्सा है जो शेष भारत को उत्तर पूर्व के बाकी 8 राज्यों से जोड़ता है।

चिकन नेक यानि सिलीगुड़ी कॉरिडोर भारत के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। यह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र को भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। इसकी चौड़ाई मात्र 22 किलोमीटर है और यह भूटाननेपाल और बांग्लादेश से सटा हुआ है। अगर इस क्षेत्र में कोई व्यवधान उत्पन्न होता हैतो पूरे पूर्वोत्तर भारत का बाकी देश से संपर्क टूट सकता है। इस वजह से आतंकियों के लिए यह क्षेत्र हमेशा से एक संवेदनशील लक्ष्य रहा है। रणनीतिकार मानते हैं कि युद्ध की स्थिति में यह हिस्सा उत्तर-पूर्व में सेना की गतिविधि को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। इसके कट जाने से देश के बाकी हिस्सों का उत्तर पूर्व से सम्पर्क नहीं रह जाएगा। यूनुस ने चीन को अपना प्रस्ताव देकर अपने उस कुचक्र का खुलासा कर दिया कि वह भारत के इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पट्टी के पास चीन को लाना चाहता है। उसकी खुद की औकात नहीं है, इसलिए वह अब पाकिस्तान की तरह चीन का सहारा लेने की चालाकी में है।

आप याद करिए, शाहीनबाग षडयंत्र में शामिल दिल्ली दंगे का सरगना शरजील इमाम भी इस हिस्से को भारत से अलग करने की धमकियां दे चुका है। उसने शाहीनबाग में कहा था कि चिकन नेक मुस्लिम बहुल इलाका है और उसे भारत से काट दिया जाएगा। शरजील इमाम ने 5 लाख मुस्लिमों को इकट्ठा करके असम और भारत को काट कर अलग कर देने और सेना न पहुंचने देने की बात कही थी। इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। वह अभी में जेल में है। शरजील इमाम ही नहीं इस्लामी आतंकी भी इस जुगत में हैं कि वह चिकन नेक को काट कर भारत को तोड़ सकें।

Read More सभी पीड़ित अपनी पार्टीगत भावना को भूलकर विरोध में भाग लें: येदियुरप्पा

हाल ही में पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार-उल-इस्लाम बांग्लादेश के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों का लक्ष्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और पूर्वोत्तर के सात राज्यों को जोड़ने वाले चिकन नेक इलाके में बड़े पैमाने पर अस्थिरता फैलाना था। मुर्शिदाबाद में गिरफ्तार आतंकी एक स्लीपर सेल का हिस्सा थे जो दक्षिण और उत्तर बंगाल के संवेदनशील इलाकों में अस्थिरता पैदा करने के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में भी आतंक फैलाने की योजना बना रहे थे। इनके पास से इस योजना की एक पेनड्राइव भी बरामद हुई थी।

Read More आंतरिक कलह को छिपाने के लिए लोगों को गुमराह कर रही भाजपा: प्रियांक खड़गे

 

Read More सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

यूनुस का बयान अपमानजनक और निंदनीय: हिमंत

गुवाहाटी, 01 अप्रैल (एजेंसियां)। पूर्वोत्तर राज्यों में से एक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के चीन में किए गए बड़बोलेपन का कड़ा जवाब दिया है। हिमंत ने कहा कि बांग्लादेश में आम चुनाव की आहट से मोहम्मद यूनुस की घबराहट सामने आने लगी है, क्योंकि उनके अब कुछ दिन ही बचे हैं। यूनुस के हालिया बयान से उनका और उनकी पाकिस्तानी चाहत का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। हिमंत सरमा ने कहा, यूनुस का बयान अपमानजनक और कड़ी निंदा के योग्य है।

हिमंत सरमा ने कहामोहम्मद यूनुस के ऐसे भड़काऊ बयानों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। यूनुस गहरे कुचक्र और दीर्घकालिक एजेंडा लेकर चल रहे हैं। भारत के रणनीतिक चिकन नेक गलियारे को लेकर यूनुस की मंशा जगजाहिर हुई है। सीएम सरमा ने यह भी कहा ऐसी साजिशों को देखते हुए चिकन नेक गलियारे के नीचे और उसके आसपास और अधिक मजबूत रेलवे और सड़क नेटवर्क विकसित करना जरूरी है। सीएम सरमा ने पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ने वाले वैकल्पिक सड़क मार्गों की तलाश और विकास को प्राथमिकता देने का आह्वान किया और कहा कि अब चिकन नेक कॉरिडोर पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

Tags: