मुस्लिम बहुल मलप्पुरम को अलग देश बताया

वक्फ के बाद अब आया नया देश बनाने का मसला

मुस्लिम बहुल मलप्पुरम को अलग देश बताया

तिरुवनंतपुरम, 08 अप्रैल (एजेंसियां)। वक्फ बोर्ड के दावों, अवैध कब्जों और माफियाई हरकतों से मुक्ति मिलने के बाद अब मुस्लिमों ने नया देश बनाने का दावा भी ठोक दिया है। मुसलमानों ने केरल के मुस्लिम बहुल मलप्पुरम को अलग देश बताया है। केरल में एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन ने कहा है कि केरल के मुस्लिम बहुल जिला मलप्पुरम में भारत का कोई भी नियम कानून नहीं चलता। वहां केवल मुस्लिम शरीयत के आधार पर व्यवस्था चल रही है। नटेसन ने कहा, मल्लपुरम बिल्कुल अलग देश हो गया है, इस पर भारत सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

वेल्लापल्ली नटेसन ने मुस्लिम बहुल मलप्पुरम को ऐसी जगह बताया जहां मुस्लिम समुदाय की दबंगई चलती है और पिछड़े एझावा समुदाय के लिए वहां पर जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि मलप्पुरम में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसी कोई चीज नहीं है। वे डर के साए में जी रहे हैं। उन्हें नहीं लगता कि मलप्पुरम में स्वतंत्र राय रखकर कोई रह सकता है। मलप्पुरम एक अलग देश है। उन्होने पूछा कि क्या पिछड़े समुदायों को आजादी के बाद से कोई फायदा मिला? नटेसन के इस बयान से सबसे अधिक इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को मिर्ची लगी। मुस्लिम लीग ने नटेसन के बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि नटेसन का बयान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान है।