वक्फ की जमीनों पर जिनका कब्जा, वही कर रहे विरोध
आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान ने कहा
बरेली, 05 अप्रैल (एजेंसियां)। आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान ने वक्फ संशोधन विधेयक को जरूरी बताया है। निदा खान ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों की बेहतरी के लिए है। मुसलमानों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। इसका वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिनके आलीशान घर वक्फ की जमीनों पर बने हैं। निदा खान ने मौलाना तौकीर रजा खान पर भी निशाना साधा।
आला हजरत की बहू रहीं निदा खान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम वक्फ बोर्ड के बारे में जानते हैं, लेकिन वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह बिल मुसलमानों की भलाई के लिए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मस्जिदें चली जाएंगी। पुश्तैनी जमीन चली जाएगी। ऐसा कुछ नहीं है। निदा खान ने कहा कि वक्फ सम्पत्तियों पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है। अवैध निर्माण किया जा रहा है। वह कब्रिस्तानों की जमीन तक बेच रहे हैं। उन्होने कहा कि लोगों ने कब्जा कर वक्फ की जमीनों पर घर बना लिए। ये जमीनें औरतों, मजलूम व गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए दी गई थीं, लेकिन कुछ लोगों ने कब्जा कर मैरिज लॉन खोल लिए हैं। इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल हैं। निदा ने मौलाना तौकीर रजा खान का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने नौमहला मस्जिद की दुकानों का सौदा कर दिया था। ऐसे लोग विरोध कर रहे हैं।
निदा ने कहा कि विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो इन कामों में संलिप्त है। जिनके घर वक्फ की जमीनों पर बने हैं। निदा खान ने कहा कि यह विधेयक बहुत जरूरी है। मुसलमान महिलाओं को वक्फ सम्पत्ति से हमेशा दूर रखा गया है। इसलिए महिला सशक्तिकरण में बहुत पीछे हैं। वक्फ संशोधन विधेयक से मुस्लिम महिलाओं को फायदा होगा।