बस में अचानक आग लगी

बस में अचानक आग लगी

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| बीदर से औरद जा रही कल्याण कर्नाटक परिवहन की बस में बीच सड़क पर आग लग गई| सौभाग्य से यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बच गए|

२५ यात्रियों को लेकर जा रही बस में मंगलवार रात करीब ११.३० बजे संतपुरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में सूर्या डाबा के रास्ते में आग लग गई| ड्राइवर और ऑपरेटर ने तुरंत बस को सड़क के किनारे रोक दिया और यात्रियों को उतारकर उन्हें बचा लिया| इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई और दमकल विभाग की टीम गाड़ी लेकर पहुंची और आग बुझाई| बस पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई थी| संतपुरा थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है| ऐसा संदेह है कि आग बैटरी की चिंगारी से लगी थी|

Tags: