वैन कार कुएं में गिरी, 12 लोगों की मौत
एमपी के मंदसौर में बड़ा हादसा
मंदसौर, 27 अप्रैल, (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर एक वैन के कुएं में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जिसमें तीन की इमरजेंसी वार्ड में इलाज लगातार जारी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचरिया गांव में यह घटना हुई.
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा अन्य एजेंसियां बचाव अभियान में जुटी हुई हैं. मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऐसा लगता है कि चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क से फिसलकर कुएं में जा गिरी.
उन्होंने कहा, 'वैन में दो बच्चों भी सवार थे. चार लोगों को कुएं से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, बचाव अभियान अब प्राथमिकता है. कुएं में जहरीली गैस है.'उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौके पर पहुंचे हैं. वह कलेक्टर और एसपी से घटना के संबंध में चर्चा की. डीआईजी मनोजकुमार सिंह ने 10 लोगों के मौत की पुष्टि की है.
मंदसौर में दर्दनाक सड़क में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. कार से गैस लीक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आई, जिसके लिए एनडीआरएफ की मदद ली गई. रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार से भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के भी मौके पर पहुंचे हैं. अभी एक व्यक्ति के कुएं में होने को आशंका है और अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.