हमले के दोषियों और षड्यंत्रकारियों को देंगे कठोरतम जवाब
‘मन की बात’ में पीएम मोदी का एलान - पीड़ितों को मिलेगा रहेगा न्याय
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के 121वें संस्करण में पूरे देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के खिलाफ हाल में हुए हमले (22 अप्रैल, 2025) का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि देश के निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों और षड्यंत्रकारियों को कठोरतम सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। 140 करोड़ देशवासियों की एकजुटता, संकल्प और धैर्य आतंक के खिलाफ हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हमले के पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई पूरी ताकत से जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इसका मुकाबला पूरी शक्ति और संयम के साथ करना होगा। उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील भी की। ‘मन की बात’ के 121वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हम लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है। इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया-भर से संवेदनाएं आ रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें भी वैश्विक नेताओं ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है। वैश्विक नेताओं ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट की हैं। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को फिर से भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा – इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में दिखाई अपनी ताकत, एंटी-शिप मिसाइल किया लॉन्च
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (एजेंसी)। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस दौरान एंटी-शिप मिसाइल को लॉन्च कर समुद्र में एक लक्ष्य को सटीकता से नष्ट किया गया। भारतीय नौसेना की इस सफलता को देश की समुद्री युद्ध क्षमता को बढ़ाने वाला कदम बताया गया है। नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षण से भारतीय नौसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नौसेना देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है।