व्‍यापार पूरी तरह बंद करेगा भारत, दवाई के लिए तरसेगा जिन्ना का देश

पाकिस्‍तान का होगा “कसकर इलाज”

व्‍यापार पूरी तरह बंद करेगा भारत, दवाई के लिए तरसेगा जिन्ना का देश

नई दिल्ली, 27 अप्रैल, (एजेंसी)। जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमला कर पाकिस्तान ने ये फिर बता दिया है कि वह कभी नहीं सुधरेगा। इस बीच भारत के व्यापारियों ने पाकिस्तान के साथ व्यापार न करने का कड़ा निर्णय लिया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सर्वसम्मति से पाकिस्तान के साथ हर तरह का व्यापार पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है।

दवाइयां भी नहीं भेजी जाएंगी। जिन्ना का देश इलाज के लिए भी अब तरसेगा। भारत से बड़ी मात्रा में पाकिस्तान को दवाई सप्लाई होती है। पाकिस्तान करीब 40 प्रतिशत फार्मास्युटिकल की आपूर्ति भारत से करता है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कारोबारी संगठन कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की (25-26 अप्रैल) बैठक भुवनेश्वर में हुई. जिसमें देशभर के 26 राज्यों के 200 से अधिक प्रमुख व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक में पाकिस्तान से सभी तरह का व्यापार बंद करने का फैसला लिया गया।


कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक में पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव में सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से पहलगाम में आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया है। इसके पहले वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंधी में तल्खी आ गई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापार में भारी गिरावट आई थी।


व्‍यापारियों के इस पैसले से पाकिस्तान को कई बेहद आवश्‍यक वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो सकेगी। इससे पाक में दवाइयां, रसायन, फल-सब्जियों समेत कई आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता प्रभावित होगी। हालांकि, इस निर्णय के कारण भारत पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि नमक एवं आभूषण से लेकर निर्माण क्षेत्र और जूट की अनेक वस्तुएं पाकिस्तान से आयात की जाती हैं, लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों ने एकतरफा निर्णय लेते हुए पाकिस्तान से व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है।

Read More जेएनयू छात्र संघ चुनाव में 42 में से 23 सीटों पर किया कब्जा


भारत से पाकिस्तान को निर्यात होने वाली प्रमुख दवाइयां: कैंसर की दवाइयां टीके, जैसे एंटी-रेबीज और एंटी-स्नेक वेनम मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज़ एंटीबायोटिक्स फार्मास्युटिकल कच्चा माल

Read More ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत, 800 घायल

Tags: