सत्तारूढ़ द्रमुक के पदाधिकारी की गिरोह ने की हत्या, तीन गिरफ्तार
शिवगंगा 27 अप्रैल (एजेंसी) तमिलनाडु के दक्षिणी शिवगंगा जिले के सामियारपट्टी गांव में रविवार को मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों के गिरोह ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक पदाधिकारी की हत्या कर दी। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह ने द्रमुक के जिला खेल विकास विंग के उप संयोजक प्रवीण कुमार (27) पर उस समय अंधाधुंध चाकूओं से हमला किया, जब वह अपने खेत में गए थे।
इस जानलेवा हमले में प्रवीण कुमार को कई चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवगंगा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
हत्या की निंदा करते हुए परिजनों और द्रमुक कार्यकर्ताओं ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए मनामदुरई-शिवगंगा राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी।
तनाव बढ़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उन्हें शांत कराया।
इस बीच, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर तीन आरोपियों गुरु (21), करुणाकरण (20) और प्रभाकरण (19) को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से तीन चाकू भी बरामद किए।
पुलिस आगे की जांच कर रही है।