कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता के पांच शावकों का जन्म
श्योपुर/भोपाल, 27 अप्रैल (एजेंसी) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक पांच वर्षीय चीता ने पांच शावकों को जन्म दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए आज देर शाम यह जानकारी साझा करते हुए लिखा है, “कूनो में नए मेहमानों का स्वागत है... अत्यंत प्रसन्नता है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है। हाल ही में 5 वर्षीय नीरवा ने 5 शावकों को जन्म दिया है। इन नन्हे शावकों का आगमन चीता प्रोजेक्ट की सफलता और भारत की समृद्ध जैव-विविधता का प्रतीक है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में वन्यजीव संरक्षण के लिए बनाया गया अनुकूल वातावरण आज समृद्ध हो रहा है।”
डॉ यादव ने कहा, “कूनो नेशनल पार्क की पूरी टीम, वन्यजीव विशेषज्ञों और संरक्षण में जुटे हर कर्मठ साथी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई!”
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पहले से ही लगभग दो दर्जन चीते हैं। देश में चीतों को फिर से बसाने के लिए कूनो में लगभग तीन वर्ष पहले अफ्रीकी देशों से चीतों को लाकर छोड़ा गया है। इनका कुनबा बढ़ता जा रहा है। हाल ही में कुछ चीतों को राज्य के मंदसौर जिले में स्थित गांधीसागर अभयारण्य में भी छोड़ा गया है। ये चीते कूनो से ही भेजे गए हैं।