आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई: उमर अब्दुल्ला
जम्मू, 27 अप्रैल, (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से भारत सरकार और सेना दोनों ही एक्शन मोड में है। इस बीच जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद, आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए।
कश्मीर के लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं, उन्होंने यह सब स्वतंत्र रूप से और सहजता से किया। अब समय आ गया है कि इस समर्थन को और बढ़ाया जाए और लोगों को अलग-थलग करने वाली किसी भी गलत कार्रवाई से बचा जाए। दोषियों को सजा दी जाए, उन पर कोई दया न दिखाई जाए, लेकिन निर्दोष लोगों को नुकसान न होने दिया जाए।" वहीं, तृणमूल सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब समय आ गया है कि उन्हें (पाकिस्तान) उनकी भाषा में सबक सिखाया जाए। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जाए।’’ उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ‘‘राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे का निर्णायक ढंग से सामना किया जाए।’’ अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘पहलगाम में इस अभूतपूर्व आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूक की गहराई से जांच करने के बजाय वे एक ऐसे विमर्श को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं, जिससे एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचे।’’