छह महिलाओं की 19 नसबंदी और 116 बार प्रसव

जननी सुरक्षा में बड़ा घोटाला उजागर

  छह महिलाओं की 19 नसबंदी और 116 बार प्रसव

आगरा, 14 अप्रैल (एजेंसियां)। आगरा में जननी सुरक्षा योजना में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस फर्जीवाड़े में फतेहाबाद सीएचसी स्टाफ के खातों की जांच शुरू हो गई है। जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) और नसबंदी में घोटाले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद सीएचसी के एक अधिकारी और उसके रिश्तेदारों के खातों की जांच शुरू कर दी है। एक आशा ने मिलीभगत का आरोप लगाया है।

6 महिलाओं की 19 नसबंदी और 116 बार प्रसव दिखाकर 1.88 लाख रुपए खातों से निकाले गए। विभाग की एक आशा ने सीएचसी के एक अधिकारी और उनके दो रिश्तेदारों पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी। खातों के साथ अन्य रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि फर्जीवाड़े में पांच लोगों पर केस दर्ज करा दिया है। अभी विभागीय जांच चल रही है। फतेहाबाद सीएचसी लंबे समय से विवादित रही है। बीते दिनों यहां आशाओं ने खाते से रुपए निकालने की शिकायत करते हुए हंगामा भी किया था। प्रसव कक्ष में एएनएम के फिल्मी गीत पर रील बनाने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

Tags: