गौर से देख लें इन दरिंदों को... जिन्होंने ली 26 टूरिस्टों की जान

गौर से देख लें इन दरिंदों को... जिन्होंने ली 26 टूरिस्टों की जान

नई दिल्ली, 23 अप्रैल(एजेंसी)।  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकियों की पहली स्केच और एक ग्रुप फोटो सामने आई है. इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा के रूप में की गई है. ये आतंकी द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के बताए जा रहे हैं. यह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सहयोगी है. ये स्केच इस आतंकी हमले के चश्मदीदों से पूछताछ करके तैयार करवाई गई है. सूत्र के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए अब TRF के सभी आतंकियों की तस्वीर से उस स्केच को मिलान करवाएगी.

बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां बरसाने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगल में जा छुपे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इन आतंकियों के पहलगाम पहुंचने का रूट भी सामने आया है. सुरक्षाबलों से जुड़े सत्रों के मुताबिक, अभी तक की तफ्तीश में पता चला है कि ये आतंकी करीब 2 हफ्ते पहले ही भारतीय सीमा के अंदर दाखिल हुए थे. फिर वे राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे. यह रियासी उधमपुर का इलाका पड़ता है.

पुरुषों को चुन-चुनकर मार रहे थे आतंकी
इस आतंकवादी हमले में मारे गए पुणे के एक कारोबारी की बेटी ने दावा किया कि आतंकवादियों ने पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मारी. 26 साल की असावरी ने बताया, ‘वहां कई पर्यटक मौजूद थे, लेकिन आतंकवादियों ने खास तौर से पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया और उनसे पूछा कि वे हिंदू हैं या मुस्लिम…’

Read More भाजपा ने स्मार्ट मीटर की ‘अत्यधिक’ लागत को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की

असावरी ने बताया कि गोलीबारी करने वाले लोगों ने स्थानीय पुलिस के जैसे कपड़े पहने हुए थे. उसने कहा, ‘हम तुरंत सुरक्षा के लिए पास के एक तंबू में जाकर छिप गए. छह-सात दूसरे (पर्यटक) भी वहां पहुंच गए. हम सभी गोलीबारी से बचने के लिए जमीन पर लेट गए. हमें तब यह लगा कि शायद आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.’

Read More  वैन कार कुएं में गिरी, 12 लोगों की मौत

कलमा पढ़वाया, फिर मारी गोली
उसने बताया कि आतंकवादियों का समूह पहले पास के एक तंबू के पास आया और गोलीबारी शुरू कर दी. असावरी ने बताया, ‘इसके बाद वे हमारे टेंट में आए और उन्होंने मेरे पिता को बाहर आने के लिए कहा.’

Read More ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत, 800 घायल

असावरी ने बताया, ‘आतंकवादियों ने कहा कि चौधरी तू बाहर आ जा.’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने उनके पिता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का आरोप लगाया. असावरी ने बताया, ‘फिर उन्होंने मेरे पिता से इस्लाम की एक आयत (संभवतः कलमा) सुनाने के लिए कहा. जब वह नहीं सुना पाए तो उन्होंने मेरे पिता पर तीन गोलियां चला दीं. उन्होंने मेरे पिता के सिर पर, कान के पीछे और पीठ में गोली मारी.’ उन्होंने बताया, ‘मेरे चाचा मेरे बगल में थे. आतंकवादियों ने उन पर चार से पांच गोलियां चलाईं.’ 

Tags: