ममता ने दंगाइयों को दे रखी है छूट

 बंगाल में दंगाइयों के उत्पात पर जमकर बरसे सीएम योगी

 ममता ने दंगाइयों को दे रखी है छूट

स्वतंत्रता सेनानी राजा नरपति सिंह रैकवार को सीएम ने दी पुष्पांजलि

लखनऊ15 अप्रैल (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश ऐसा था कि जिसमें हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाइयों का उपचार डंडा है। बिना डंडे के ये मानेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। वे दंगाइयों को शांति दूत कहते हैंलेकिन वे बातों से कहां मानने वाले हैंसेकुलरिज्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगा करने की पूरी छूट दे रखी है। पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है और सरकार मौन है। मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर सख्त लगाम लगाने की बात करते हुए वहां के माननीय न्यायालय का धन्यवाद दियाजिन्होंने केंद्रीय बलों को भेजकर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में 650 करोड़ रुपए की 729 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास के दौरान ये बातें कहीं। सीएम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानीराजा नरपति सिंह रैकवार के विजय दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। ग्रामसभा रोइयारूदामऊमाधौगंजबिलग्राम हरदोई में आयोजित इस कार्यक्रम में विकाससुरक्षा और विरासत तीनों की झलक एक साथ देखने को मिली।

download (20)

मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, याद करिए 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है। बिना डंडे के ये लोग मानेंगे नहीं। आप देख रहे हैं कि बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैंदंगाइयों को वह शांति दूत कहती हैं। विपक्ष के मौन पर मुख्यमंत्री ने कहाकांग्रेस मौन हैसमाजवादी पार्टी मौन हैटीएमसी मौन है। धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैंजो बांग्लादेश में हुआ था उसका समर्थन कर रहे हैं। जिसे बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें बांग्लादेश चले जाना चाहिए। क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हैं?

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानीराजा नरपति सिंह के विजय दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सीएम ने इस ऐतिहासिक स्मारक के महत्त्व का उल्लेख किया। साथ ही राजा नरपति सिंह रैकवार की भूमि और किले के उल्लेख पर खास जोर दियाजो आस-पास के जिलों में विख्यात है। उन्होंने स्मारक के लिए केंद्रीय मंत्री और उस समय के मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह का भी विशेष रूप से आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्मारक आधुनिक भारत का तीर्थ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हरदोई जनपद को आधुनिक भारत के रूप में ढालने की कोशिश की जा रही है।

Read More  150 परिवारों को गांव खाली करने का नोटिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले कुछ वर्षों में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत से बड़ी केवल दो ही अर्थव्यवस्था रहेगी। एक अमेरिका की और दूसरा चीन की। यह संदेश हर भारतवासी के लिए गौरव का पल है और देश के अंदर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चरहाईवेरेलवे, एयरपोर्टमेट्रोबेहतर सुरक्षा एवं निवेश के अवसरों के निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को को गति देता है।

Read More अब तमिलनाडु को और चाहिए स्वायत्तता

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आभारी हैं कि उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम को पारित करके गरीबों की जमीनों पर पड़ने वाली डकैती पर लगाम लगाने का काम किया है। इस कानून के तहत वह जमीन वापस आने के बाद हॉस्पिटलगरीबों के मकानहाईराइज बिल्डिंगविश्वविद्यालय और स्कूल बनेंगे। साथ ही निवेश के लिए लैंड बैंक तैयार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसी को जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी। इससे पहले जो जमीन के नाम पर लूट थीवह रुकने वाली है।

Read More आतंकी तहव्वुर से रोज 10 घंटे पूछताछ कर रही एनआईए

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जनता को बेवकूफ बनाने और आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है। हमें बाबा साहब अंबेडकर के बनाए गए संविधान पर विश्वास करना है। हमें विकास की प्रक्रिया से जुड़ना है। सीएम ने कहा कि 75 वर्षों तक सत्ता पर काबिज रहीं सरकारें गरीबों को आवासशौचालय जैसी मूल सुविधाएं नहीं दे पाईंवहीं अब उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहाआत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की परिकल्पना पेश की है। 2047 में भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यह सपना आजादी के सेनानियों का था। पंडित राम प्रसाद बिस्मिलचंद्रशेखर आजादठाकुर रौशन सिंहअशफाक उल्ला खान जिन्होंने हमेशा भारत माता के विकास के लिए संघर्ष किया।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि जिस रोडमैप के तहत डबल इंजन सरकार कार्य कर रही है उसका उद्देश्य अंतिम पायदान तक हर व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि आवासशौचालयआयुष्मानरोजगार की व्यवस्था अब विकास के साथ-साथ जारी रहेंगी। सरकार यह भी व्यवस्था करने जा रही है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक परिवार को सभी सुविधा मिलेंगी। हर परिवार के सदस्य को नौकरी और रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि देश के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरा देश एक अमृत महोत्सव के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का महत्व बताते हुए कहाउत्तर से लेकर दक्षिण तकपूर्व से पश्चिम तक 140 करोड़ भारतीयएक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के साथ विकसित भारत की परिकल्पना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम देश को एकजुट होने और लड़ने के लिए एक नया उत्साह प्रदान करने वाला अनुभव था। मंगल पांडेझांसी की रानी लक्ष्मीबाईबिठूर में नाना राव पेशवा तथा गोरखपुर के बंधु सिंह सभी ने अपने-अपने मोर्चों पर अंग्रेजों का मुकाबला किया। वहीं गोरखपुर में बंधु सिंह को अंग्रेज परास्त नहीं कर पाए।

विकास के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा किहरदोई में मेडिकल कॉलेज चालू हो चुका है। नर्सिंग कॉलेज भी आ रहा है। मेरठदिल्लीप्रयागराज और काशी को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे तथा गंगा एक्सप्रेसवे की योजनाएं आईं। इनमें 99 किलोमीटर की दूरी हरदोई में तय होती हैं। उन्होंने टेक्सटाइल पार्क की बात करते हुए बताया कि पीएम मित्र तथा टेक्सटाइल पार्क के माध्यम से लाखों नौजवानों को रोजगार की सुविधा मिलेगी। साथ हीकनेक्टिविटी में सुधार से पर्यटनपक्षी विहारगेस्ट हाउस और लोकल उत्पादों के विकास से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

WhatsApp Image 2025-04-15 at 15.51.03

विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उनसे बातचीत की। उन्होंने बच्चों को गोद में लेकर खीर खिलाई और अन्नप्राशन कियाखिलौने वितरण किए तथा तिलक लगाकर स्वागत किया। अन्नदाताओं को अनुदान देने के साथ-साथ पूछा कि चिकित्साकर्मियों से पूछा कि समय पर पैसे पहुंच रहे हैं या नहीं। इस अवसर पर सीएम को शूरवीरों की वीरता की प्रति तलवार एवं प्रतिमा भेंट की गई। इस अवसर पर लाभार्थियों को घरौनी वितरण प्रमाण पत्रआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंछात्राओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत टैबलेट एवं लैपटॉप प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घर की चाबी भेंट की गईनवीन राशन कार्ड बांटे गए तथा प्रोत्साहन योजनाखादी ग्रामोद्योगआयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। साथ हीग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 15 करोड़ का चेक वितरण भी किया गया।

Tags: