बरेली में बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलः योगी

 बरेली में बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलः योगी

बरेली01 अप्रैल (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थापित करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह एक-एक टीबी मरीज को गोद लें। इससे जनजागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पुराने मुकदमे-वाद समस्या का कारण बनते हैं। इनकी वजह से नये अपराध जन्म लेते हैं। इसलिये पुराने मुकदमों का शीघ्र निस्तारण कराया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी है। अब मंडल और जिला स्तर के सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे हों। इसका प्रस्ताव तैयार कर व्यवस्था कराए। अपराध और ट्रैफिक नियंत्रण के लिये मुख्यमंत्री ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी बनाने और ई-रिक्शा/टैक्सी का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।

Yogi in Bareily - 1मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने क्षेत्र की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीलीभीत में टाइगर रिजर्व में 25 किमी की फेंसिंग का कार्य पूरा हो गया है। 2022-24 तक मंडल में 12 आकांक्षात्मक विकास खंडों को भारत व राज्य सरकार द्वारा किसी न किसी मानक में पुरस्कृत किया गया है। बरेली में 18 खगोलीय विज्ञानशाला बनायी गयी हैं। शाहजहांपुर मेंगर्ल्स कैन डू‘ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण में बरेली और पीलीभीत ने अच्छा कार्य किया है। कानून व्यवस्था को लेकर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्रऑपरेशन कन्विक्शनगैंगस्टरएनडीपीएस, कबूतर बाजी (विदेश भेजे जाने के नाम पर ठगी)गोवध निवारण अधिनियमट्रैफिक मैनेजमेंट में रेंज पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि एक वर्ष के पुराने वाद कानून व्यवस्था के लिए संकट के कारण बनते हैं। अनावश्यक विवादों को जन्म देते हैं इसलिए लम्बित वादों का यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए आम आदमी को न्याय प्रदान किया जाए।

Tags: