बसें रोक कर लगाए जा रहे भिंडरावाले के पोस्टर

खालिस्तानवादी हरकतें रोकने में पंजाब सरकार नाकाम

बसें रोक कर लगाए जा रहे भिंडरावाले के पोस्टर

चंडीगढ़, 19 मार्च (एजेंसियां)। पंजाब सरकार खालिस्तानवादी हरकतों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पंजाब में बाहरी राज्यों से आने वाली बसें रोक कर उस पर जबरन खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।

खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थक हिमाचल प्रदेश में गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। वह भिंडरावाले के झंडे लगाकर घूमने पर अड़े हुए हैं। उनको रोकने का प्रयास करने वाले हिमाचल के लोगों के साथ हाथापाई की गई और उन्हें धमकाया गया है। यहां तक कि हिमाचल प्रदेश से पंजाब जाने वाली बसों को रोक कर उन पर जबरदस्ती भिंडरावाले पोस्टर गए हैं। यह विवाद होली के दौरान चालू हुआ। होली के साथ ही सिखों का होला मोहल्ला त्यौहार होता है। इस त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में पंजाब के लोग हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थित मणिकर्ण गुरूद्वारे में दर्शन करने के लिए आते हैं।

बीते कुछ वर्षों से यहां बड़ी संख्या में सिख युवा भी आ रहे हैं। यह युवा पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से बाइक से हिमाचल प्रदेश आते हैं। बीते कुछ वर्षों में इस यात्रा के दौरान हुडदंग की शिकायतें आई हैं। इस बार भी यह विवाद इन्हीं बाइक से आने वाले युवकों से चालू हुआ। 15 मार्च को मनाली के छियाल इलाके में पंजाब से दो युवक बाइक पर आए। उनकी बाइक पर भिंडरावाले का झंडा लगा हुआ थाजिसे उतारने को लेकर एक स्थानीय व्यक्ति सुभाष ठाकुर से मारपीट की गई। युवकों ने झंडा उतारने से मना कर दिया और सुभाष ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें सिख युवक भिंडरावाले का झंडा उतारने की सलाह देने वाले से उलझ रहे हैं। कई इसी तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैंइनमें सिख युवक झंडे को लेकर लड़ाई करते हुए दिख रहे हैं। वे तलवारों से भी हमला कर रहे हैं। एक और वीडियो वायरल हो रही हैइसमें कुछ सिख युवक एक बैरियर तोड़ते हुए दिखाई पड़ते हैं। भिंडरावाले का झंडा लगाने के मामले में हिमाचल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का झंडा हटाने के बाद अब पंजाब में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों को रोका जा रहा है। बाहर से आने वाली निजी बसों को भी निशाना बनाया जा रहा है और इन पर भिंडरावाले के पोस्टर जबरदस्ती चिपकाए जा रहे हैं। विडंबना यह है कि अकाल तख़्त के एक जत्थेदार ने भी हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले का झंडा हटाए जाने की निंदा की है और कहा है कि वह कौमी शहीद हैं। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी भिंडरावाले के फोटो लगाकर चलने वालों की आलोचना की है। उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार और पंजाब की आपा सरकार पर भी निशाना साधा कि वह इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं?

Read More राज्य में स्मार्ट मीटर घोटाला व्यवस्थित रूप से चल रहा: अश्वत्थ नारायण

Tags: