मायावती ने खुद संभाली कमान, किया बड़ा फेरबदल

मायावती ने खुद संभाली कमान, किया बड़ा फेरबदल

लखनऊ, 25 मार्च (एजेंसियां)। मायावती ने बसपा को फिर से गतिमान करने के लिए कमान संभाल ली है। उन्होंने संगठन के स्तर पर बड़े बदलाव भी किए हैं। मायावती ने पार्टी के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को जोड़ने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की। उन्होंने कई जिलों में भाईचारा कमेटियों का गठन भी किया है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में ओबीसी समाज की राज्य स्तरीय विशेष बैठक में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दलितों की तरह ही पिछड़े वर्गों के लोगों के प्रति केंद्र व राज्य सरकारों का जातिवादीद्वेषपूर्ण व संकीर्ण रवैया रहा है। उनका शोषण और तिरस्कार हो रहा है। लिहाजा बहुजन समाज को आपसी भाईचारा के आधार पर संगठित करके व राजनीतिक शक्ति बनाकर सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान गांव-गांव में लोगों को कांग्रेसभाजपा व सपा के दलित व अन्य पिछड़े वर्ग विरोधी चालचरित्र व चेहरे के साथ-साथ इनके द्वारा लगातार किए जा रहे छल तथा इन बहुजनों को उनके हक व न्याय से वंचित रखे जाने के बारे में जागरूक किया जाएगा। हमेशा अलग-थलग व बिखरे ओबीसी समाज के लोगों को मंडल आयोग की सिफारिश को लागू कराकर आरक्षण का संवैधानिक हक दिलाने से लेकर अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बसपा ने पार्टी व सरकार के स्तर पर जो ऐतिहासिक कार्य किए।

वर्ष 2012 में यूपी में बसपा के सत्ता से बाहर होने के बाद दलित व ओबीसी विरोधी ताकतों के सत्ता में आने से इन वर्गों के हालात फिर से लगातार बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्गों के उत्थान के लिए इनकी सही-सही जनसंख्या एवं स्थिति जानना भी जरूरी हैजो केवल जाति आधारित जनगणना से ही संभव है। बैठक में आमजन की इस धारणा को स्वीकार किया गया कि गांधीवादी कांग्रेसआरएसएसवादी भाजपा एवं सपा व इनकी पीडीएजिसे लोग परिवार डेवलपमेंट अथाॅरिटी भी कहते हैंइसमें बहुजन समाज में से खासकर ओबीसी समाज के करोड़ों बहुजनों का हित कभी भी ना कभी सुरक्षित था और ना ही आगे सुरक्षित रह सकता है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में जिला स्तर पर विचार-संगोष्ठी के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग इस बार अपने पूरे परिवार के साथ खासकर युवा पीढ़ी को भी कार्यक्रम में लेकर आएं। सभी संतोंगुरुओं एवं महापुरुषों आदि की जयंती व पुण्यतिथि के कार्यक्रम में भी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होंजिससे युवा पीढ़ी अपनी पार्टी व मूवमेंट से अलग नहीं होगी। ऐसा करने से पार्टी को महिलाओं व युवाओं के लिए अलग से कोई फ्रंट आदि नहीं बनाने पड़ेंगे।

Read More भारत म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद के लिए तैयार: मोदी

इसके अलावा पार्टी ने कई जिलों के जिलाध्यक्ष भी घोषित किए हैं। अयोध्या मंडल के तहत अयोध्या में कृष्ण कुमार पासीअंबेडकरनगर में सुनील सावंत गौतमसुल्तानपुर में सुरेश कुमार गौतमअमेठी में दिलीप कुमार कोरीबाराबंकी में कृष्ण कुमार रावतप्रयागराज में पंकज कुमार गौतममहाकुंभ मेला में सतीश जाटवफतेहपुर में डॉ. दीप गौतमप्रतापगढ़ में सुशील कुमार गौतमकौशांबी में राकेश कुमार गौतममिर्जापुर में राजकुमार भारतीसोनभद्र में रामचंद्र रत्नाभदोही में शिवनारायण गौतम को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

Read More  केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2% बढ़ा