रेलवे ट्रैक पर मिली आईबी की महिला अफसर का शव

रेलवे ट्रैक पर मिली आईबी की महिला अफसर का शव

तिरुवनंतपुरम, 25 मार्च (एजेंसियां)। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के रेलवे ट्रैक पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक महिला अधिकारी का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान 25 साल की मेघा मधुसूदन के तौर पर हुई है। वो महज 8 माह पहले ही शहर में आई थी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट में काम करती थी। उनका शव सोमवार (24 मार्च 2025) की सुबह करीब 9.30 बजे बरामद हुआ।

मेघा सुबह 7 बजे अपनी शिफ्ट पूरी कर हवाई अड्डे से निकली थी और पुणे-कन्याकुमारी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। हालांकि लोको पायलट ने दावा किया कि वो खुद ट्रेन के सामने आई। आरपीएफ ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दीजिसने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया है। वहींशव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।

Tags: