हीरानगर मुठभेड़ से भाग निकले आतंकी

हीरानगर मुठभेड़ से भाग निकले आतंकी

जम्मू24 मार्च (ब्यूरो)।हीरानगर के सन्याल इलाके में आतंकियों से हो रही मुठभेड़ फिलहाल खत्म तो नहीं हुई है पर कल रात 6 बजे से रूकी हुई गोलीबारी के बाद आशंका यह पैदा हो गई है कि आतंकी कहीं भाग तो नहीं निकले हैं। इसलिए सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान फिर शुरू कर दिया गया था। पुलिस और सेना ने अभी तक ऑपरेशन खत्म नहीं किया है क्योंकि भाग निकलने वाले आतंकी दोबारा खतरा बन सकते हैं।

कल शाम पांच बजे से ही भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगल में चार से पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरे में लिया हुआ था। रविवार शाम से इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी। एक बच्ची भी गोली लगने से घायल हुई थी। हालांकि कल शाम छह बजे से गोलीबारी बंद हैलेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। सेना ने इसे ऑपरेशन सन्याल नाम दिया है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष अभियान समूह की एक पुलिस टीम ने इनपुट मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया और जब पुलिस कर्मी इलाके में दाखिल हुएतो उन पर आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गईजिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। ऑपरेशन में मदद के लिए तुरंत अतिरिक्त बल भेजा गयाक्योंकि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया थामाना जा रहा है कि वे शनिवार को खड्ड के रास्ते या नई बनाई गई सुरंग के जरिए घुसपैठ कर आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक चली भीषण गोलीबारी के बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बलों की मदद से घेराबंदी को मजबूत किया गया है। एक इनपुट में यह भी बताया गया है कि शनिवार को 5-6 आतंकवादियों के दो समूहों ने घुसपैठ की थी। रविवार शाम करीब पांच बजे सन्याल के ढोलका से सटे जंगली इलाके में लकड़ियां लेने गए दंपती ने सबसे पहले आतंकियों को देखा। आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया। हालांकि दोनों मौके से जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद उनकी सूचना पर एसओजी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घेराबंदी देखते ही आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीजिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उधरसेनाबीएसएफ और सीआरपीएफ ने पहुंचकर पूरे जंगल को घेर लिया। इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। शाम छह बजे से गोलीबारी रुकी है।

Tags: