अवैध मदरसों के खिलाफ नैनीताल में पहली बड़ी कार्रवाई
चार अवैध मदरसे सील, उत्तराखंड में अब तक 140 जब्त
नैनीताल, 24 मार्च (एजेंसियां)। उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी है। कालाढूंगी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे 4 मदरसों को जिला प्रशासन ने सोमवार को सील कर दिया। भारी फोर्स के साथ एसडीएम के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कि कालाढूंगी क्षेत्र में चार अवैध मदरसे सील किए गए हैं।
जिन मदरसों को सील किया गया उनमें मदरसा फैज ए उल उलूम एहले सुन्नत वार्ड न0 07 कालाढूंगी (जामा मस्जिद), मदरसा इस्लामिया अरविया तालीमुल कुरान सोसाइटी वार्ड न० 04 कालाढूंगी (मोती मस्जिद), रजा मदरसा अरबिया वार्ड नं- 2 कालाढूंगी नौदिया फार्म, मदरसा जामिया हबीबीया दरगाह शरीफ वार्ड न0 4 (मदीना मस्जिद) शामिल हैं। नैनीताल जिले में अवैध मदरसों के खिलाफ ये पहली बड़ी कारवाई है। उत्तराखंड में अब तक 140 अवैध मदरसों पर एक्शन लिया जा चुका है। धामी सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि उत्तराखंड में केवल अवैध मदरसों पर ही कार्रवाई की जा रही है। वैध मदरसों पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है।