बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
On
जम्मू, 05 अप्रैल (एजेंसियां)। जम्मू-कश्मीर में जम्मू जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया। यह जानकारी बीएसएफ के प्रवक्ता ने दी।
यह वाकया 04-05 अप्रैल की रात का है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने आरएस पुरा सेक्टर में सीमा चौकी अब्दुलियान में संदिग्ध गतिविधि देखी। इस दौरान जवानों ने एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा। जवानों ने उसे चुनौती दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिया को मार गिराया। बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। बीएसएफ ने घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए घटनास्थल से अपने कब्जे में लिया।
Tags: