सड़क हादसे में तीन पर्यटकों समेत चार की मौत

सड़क हादसे में तीन पर्यटकों समेत चार की मौत

जम्मू, 23 मार्च (ब्यूरो)। गंदरबल जिले के गुंड कंगन में रविवार को बस और कार की टक्कर में महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों और एक स्थानीय ड्राइवर की मौत हो गई। दो पर्यटकों की हालत गंभीर है।

कंगन के ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. अर्शीद बाबा ने बताया कि कार और यात्री बस की टक्कर में 21 लोग जख्मी हुए, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई। घायलों को उनके जख्म के मुताबिक अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए लोगों में महाराष्ट्र के पर्यटक लेशिया आशीष परीनिक्की आशीष परीहेतल आशीष परी और स्थानीय चालक फहीम अहमद बदयारी हैं।

Tags: