शिक्षा के अधिकार के तहत 28204 सीटें हुईं एलॉट

चार चरणों में 1.85 लाख बच्चों मिलेगा पढ़ने का मौका

शिक्षा के अधिकार के तहत 28204 सीटें हुईं एलॉट

लखनऊ, 25 मार्च (एजेंसियां)। प्रदेश में नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) में चौथे व आखिरी चरण का सीट एलॉटमेंट जारी कर दिया गया। आखिरी चरण में 28004 बच्चों को सीट एलॉट हुई है। ओवरऑल चार चरणों में कुल 1.85 लाख बच्चों को सीट मिली है। अब बेसिक शिक्षा विभाग का पूरा फोकस इन बच्चों का प्रवेश कराने पर है।

प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए इस साल चार चरणों में आवेदन लिए गए थे। चौथे चरण में कुल 46526 आवेदन हुए और 34604 के आवेदन स्वीकार हुए थे। इस क्रम में 28204 बच्चों को सीट एलॉट हुई है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम हुए हैं। जबकि सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा आवेदन का अभियान चलाया गया था।

हालांकि सीटें पिछले साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा आवंटित हुई हैं। क्योंकि निदेशालय की ओर से अभियान चलाकर काफी स्कूलों की मैपिंग करवाई गई है। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चार चरणों के आवेदन व सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का प्रवेश कराने पर है। इसके लिए सभी बीएसए को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जहां दिक्कत आ रही हैउसे दूर कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार वर्ष 2022-23 में कुल आवेदन 251197 हुए। इसमें 194394 आवेदन स्वीकार हुए और 1.24 लाख से अधिक बच्चों को सीट एलॉटमेंट हुई। वहीं 2023-24 में 276096 आवेदन हुए। इसमें 208319 आवेदन स्वीकार हुए और 1.34 लाख को सीट एलॉटमेंट हुई। सत्र 2024-25 में 357270 आवेदन हुए। इसमें से 251570 के आवेदन स्वीकार हुए और 1.65 लाख को सीट एलॉट हुई। इसी क्रम में 2025-26 में 334953 आवेदन हुए। इसमें 252269 आवेदन स्वीकार हुए और 1.85 लाख से अधिक बच्चों को सीट एलॉट हुई है।