आतंकियों को हथियार देने वाला लाजर मसीह पुलिस रिमांड पर

आतंकियों को हथियार देने वाला लाजर मसीह पुलिस रिमांड पर

लखनऊ, 25 मार्च (एजेंसियां)। कौशांबी से गिरफ्तार किए गए आतंकी लाजर मसीह को एटीएस के विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया। लाजर मसीह खालिस्तानी आतंकियों को हथियार और ड्रग्स सप्लाई करने का आरोपी है। एटीएस आरोपी को 26 मार्च की सुबह दस बजे से एक अप्रैल की शाम छह बजे तक हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

इसके पहले एटीएस के विवेचक रमेश चंद्र यादव की ओर से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने आरोपी को सात दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने की मांग वाली अर्जी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के रहने वाले आतंकी लाजर मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार करके छह मार्च को जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला बारूद बरामद हुआ था। साथ ही आरोपी कई आतंकी संगठनों से भी जुड़ा है। कहा गया कि आरोपी प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की भी योजना बना रहा था। वहींआरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसपर लाखों का कर्जा हो गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात लवली जट के साथी और कतर में रहने वाले ड्रग और हथियार तस्कर सिकंदर से हुई।

आरोपी इन दोनों के साथ मिलकर खालिस्तानी आतंकियों और अपराधियों को हथियार और ड्रग सप्लाई करने लगा। बताया गया कि आरोपी ने अमेरिका में रह रहे अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया तथा पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत में आतंकी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा को कई बार चाइनीज पिस्टलग्रेनेड और हेरोइन सप्लाई की थी। वहींआतंकियों के कहने पर फिरौती के लिए बाटला पंजाब में एक आदमी को गोली मारी थी और बाद में पुलिस से बचने के लिए फर्जी आधार इत्यादि बनवाए थे। आगे कहा गया कि आरोपी आतंकी स्वर्ण सिंह उर्फ फौजी के कहने पर महाकुंभ में गोला बारूद और हथियार लेकर गया था। हालांकिप्रयागराज में भारी सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग के चलते कोई वारदात नहीं कर पाया और कौशांबी में छिपकर रह रहा था।

एटीएस की ओर से आरोपी की रिमांड की मांग करते हुए कहा गया कि आरोपी से उसके मोबाइल से मिले डाटाउसके पास से मिले विस्फोटक को देने वाले और घटना देश के किस किस हिस्से में करने की तैयारी थीइसके विषय में पूछताछ की जानी है। इसके अलावा आरोपी के बैंक खाताेंउसके आतंकी संगठनों से संबंध और प्रयागराज में किन किन स्थानों पर घटना को अंजाम दिया जाना थाइस विषय में भी जानकारी की जानी है।

Read More कोर्ट ने बैंक को ऋण वसूली के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी की पूरी पेंशन काटने से रोका

Tags: