आरएसएस ने भाजपा के साथ मतभेद के दावों को खारिज किया
बेंगलुरु 23 मार्च (एजेंसी)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मतभेद की अटकलों के बीच आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने शनिवार को ऐसे दावों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों संगठन आपसी विश्वास के आधार पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
श्री कुमार ने कहा, “संघ के तहत 32 से अधिक संगठन काम कर रहे हैं। प्रत्येक संगठन स्वतंत्र है और उसकी अपनी निर्णय लेने की प्रक्रिया है। प्रत्येक की अपनी सदस्यता, चुनाव और स्थानीय, जिला और मंडल स्तर पर संरचनाएं हैं, जो अपने स्वयं के आंतरिक तंत्र का पालन करती हैं।”
भाजपा के संगठनात्मक मामलों में आरएसएस के हस्तक्षेप की खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया, “राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कोई समन्वय बैठक नहीं है। आश्वस्त रहें कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हम सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं और आज भी हम आपसी विश्वास के आधार पर काम कर रहे हैं।”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए सरकार्यवाह ने कहा, “चुनाव की प्रक्रिया के तहत सदस्यता अभियान जारी है और जिला तथा राज्य स्तर पर समितियां भी गठित की गयी हैं। इस प्रक्रिया के तहत पार्टी के आंतरिक ढांचे के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव समय पर होगा।”
श्री कुमार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राजनीतिक हलकों में आरएसएस और भाजपा नेतृत्व के बीच मतभेदों को लेकर अटकलें हैं , हालांकि उनका बयान संघ के इस रुख को रेखांकित करता है कि वह भाजपा के संगठनात्मक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है जबकि व्यापक राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर समन्वय कायम है।