सीएम योगी ने किया मां शाकंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण

सीएम योगी ने किया मां शाकंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण

लखनऊ17 मार्च (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मां शाकंभरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के मॉडल का भी अवलोकन किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिजिला प्रशासन  और विश्वविद्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान एडमिन ब्लॉकलाइब्रेरी ब्लॉकगर्ल्स हॉस्टल ब्लॉकब्वॉयज हॉस्टल ब्लॉकवीसी रेजिडेन्सफैसिलिटी सेंटरकैंटीनविद्युत सब-स्टेशनपुलिस चौकीहेल्थ सेंटरबाउन्ड्री वॉल इत्यादि के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं उनकी बेहतर शिक्षा के प्रति संवेदनशील है।

उच्च शिक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के उन्नयन में मां शाकंभरी विश्वविद्यालयसहारनपुर बेहतर योगदान देगा। ऐसे में निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित फर्म विश्वविद्यालय के एडमिन ब्लॉकएडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉकवीसी हाउसबाउण्ड्री वॉलसड़क व सीवर सहित समस्त वाह्य कार्यों का निर्माण प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे। अतिरिक्त मैनपावर लगाकर निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। धन की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में प्रगति नहीं आने पर जिलाधिकारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Tags: