भाजपा को जल्दी ही मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
संघ की हरी झंडी का इंतजार, इसके बाद ही होगा ऐलान
नई दिल्ली, 25 मार्च (एजेंसियां)। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक और प्रधानमंत्री मोदी एवं जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद संगठन चुनाव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। संघ की बेंगलुरु में संपन्न हुई तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के अगले ही दिन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रतिनिधि सभा की बैठक के तत्काल बाद दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच संगठन चुनाव पर बातचीत हुई। प्रतिनिधि सभा की बैठक में नड्डा ने संघ के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी।
भाजपा बीते कुछ महीने से राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी है। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बीते करीब 13 महीने से लगातार विस्तार दिया जा रहा है। इस क्रम में सदस्यता अभियान और बूथ कमेटियां के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं। अब तक 14 राज्यों के संगठन चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 18 राज्यों में संगठन चुनाव संपन्न होना जरूरी है।
भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि नए अध्यक्ष की घोषणा अगले महीने के दूसरे सप्ताह में होगी। प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद 30 मार्च को पीएम मोदी को नागपुर जाना है। वहां उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात होगी। इसके बाद पीएम 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में होने वाले बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और 5 अप्रैल को श्रीलंका जाएंगे। इस बीच राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी। इसके बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।