दिल्ली-एनसीआर से पकड़े गए सात बांग्लादेशी
नई दिल्ली, 17 मार्च (एजेंसियां)। पूर्वी जिला के स्पेशल स्टाफ ने अवैध रूप से दिल्ली-एनसीआर में रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। सभी भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर के नजदीक नदी में तैर कर भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने पहले कृष्णा नगर से एक आरोपी को दबोचा। बाद में इसकी निशानदेही पर लक्ष्मी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, सीमापुरी के अलावा शालीमार गार्डन, गाजियाबाद से दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलावर खान, ब्यूटी बेगम, रफीकुल, तौहीद, मोहम्मद अजहर, जाकिर मलिक व 15 साल की एक नाबालिग लड़के के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पकड़े जाने की सूचना एफआरआरओ को दे दी है। फिलहाल इनको डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है, जल्द ही उनको वापस इनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इनका कोई और साथी तो यहां नहीं रह रहा। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि उनकी टीम भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान उनके देश भेजने में जुटी हुई है। इसी कड़ी की जांच के दौरान टीम को पता चला कि कुछ बांग्लादेशी भारत में रह रहे हैं। सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नित्या राधा कृष्णा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
काफी प्रयासों के बाद 16 मार्च को टीम ने दिलावर खान नामक एक आरोपी को दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी खुद को पश्चिम बंगाल का नागरिक बताने लगा। सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी दिलावर खान ने कबूल लिया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। बाद में उसकी निशानदेही पर छह अन्य नागरिकों को दिल्ली-एनसीआर से बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इन सभी ने बताया कि यह लोग सीमा पर मौजूद नदी पार करके भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। यहां आने के बाद यह अलग-अलग दिशाओं में बिखर गए। इनको लगता था कि ऐसा करने से यह पहचाने नहीं जाएंगे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।