सवा तीन महीनों में साढ़े पांच लाख पर्यटक कश्मीर पहुंचे

सवा तीन महीनों में साढ़े पांच लाख पर्यटक कश्मीर पहुंचे

जम्मू, 17 अप्रैल (ब्यूरो)। कश्मीर में इस साल पर्यटन में बड़ी उछाल देखी जा रही है, 2025 के पहले तीन महीनों और एक सप्ताह में ही 5,25,272 पर्यटक कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। इसमें 5,14,845 घरेलू और 10,427 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। ऐसे में कश्मीरियों का मानना है कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिला है और उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है जो अपनी आजीविका के लिए पर्यटन पर निर्भर हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसारजनवरी में 1,51,023 पर्यटक आए (1,48,439 घरेलू और 3,585 विदेशी) फरवरी में 1,47,560 पर्यटक आए (1,43,444 घरेलू और 4,116 विदेशी) - मार्च में सबसे ज्यादा 1,76,355 पर्यटक आए (1,74,349 घरेलू और 2,006 विदेशी) 1 से 7 अप्रैल तक 49,544 पर्यटक आए (48,614 घरेलू और 930 विदेशी) थे। 2025 हाल के समय में सबसे अच्छे वर्षों में से एक बन रहा है। पर्यटकों की संख्या में बढ़ौतरी का एक बड़ा कारण मार्च में गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स की सफल मेजबानी थी। पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के बकौलविंटर गेम्स ने राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया और बड़ी संख्या में साहसिक प्रेमी यहां आए।

श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन हर दिन हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। दिल्ली से आए पर्यटक राजेश शर्मा कहते थे कि यह जगह धरती पर स्वर्ग जैसी लगती है। फूलठंडी हवा और जबरवान पहाड़ियों का नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। स्थानीय लोग भी पर्यटकों की भीड़ से खुश हैं। हाउसबोट के मालिक इश्फाक अहमद कहते थे कि लंबे समय के बादहम अपने हाउसबोट में इतनी भीड़ देख रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे पुराने दिन आ गए हों। डल झील में शिकारा के मालिक मुश्ताक अहमद के बकौलझील पर फिर से रौनक लौट आई है। पर्यटक शिकारा की सवारी का आनंद ले रहे हैं और तस्वीरें खींच रहे हैं। यह हम सभी के लिए एक अच्छा संकेत है जो पर्यटन पर निर्भर हैं।

Tags: