राजद विधायक रीतलाल यादव ने किया सरेंडर

राजद विधायक रीतलाल यादव ने किया सरेंडर

पटना, 17 अप्रैल (एजेंसियां)। पिछले कई दिनों से फरार चले राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और लालू प्रसाद के करीबी रीतलाल यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उसने दानापुर व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम पांच प्रियंका कुमार के कोर्ट में चिक्कू यादवपिक्कू यादवश्रवण यादव व अन्य सहयोगियों के साथ सरेंडर किया है। खास बात यह है कि आज ही पटना में महागठबंधन की बैठक है। पटना पुलिस पिछले पांच दिन से राजद विधायक रीतलाल यादव की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता लगातार महागठबंधन पर सवाल उठा रही थी।

11 अप्रैल को बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की अलग-अलग टीम ने 500 पुलिसकर्मियों के साथ राजद विधायक रीतलाल यादव के पटना के कोथवा स्थित आवासकार्यालयनौबतपुरगोला रोड अभियंता नगरबिहटा समेत 11 जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें करीब 10.5 लाख नगद77 लाख का ब्लैंक चेकछह संदिग्ध ब्लैंक चेकजमीन के कागजातपेन ड्राइव समेत कई सामान बरामद किए थे। रीतलाल यादव पर कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस मुख्यालय से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था। इसमें बताया गया कि कि एक बिल्डर के द्वारा खगौल थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है कि ग्राम कोथवा में उनके द्वारा अपार्टमेन्ट निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इसको लेकर विधायक रीतलाल यादव तथा उनके सहयोगियों ने उनसे रंगदारी की मांग की है। आवेदन में यह भी लिखा है कि साथ में यह धमकी भी दी गई हैजिसके तहत यह कहा गया है कि रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

बताया जाता है कि रीतलाल यादव का नाम विवादों और आपराधिक मामलों से जुड़ा रहा है। वर्ष 2003 में भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या के मामले में भी उनका नाम चर्चा में आया था। बाद में सत्यनारायण सिन्हा की पत्नी आशा सिन्हा ने भाजपा से चुनाव लड़ा और विधायक बनीं। फिर 2016 में जेल में रहते हुए भी रीतलाल यादव भी एमएलसी का चुनाव लड़े थेजिसमें उनकी जीत हुई थी। फिर 2020 में राजद ने उनको टिकट पर दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ाया जिसमें उन्होंने आशा सिन्हा को हराकर विधायक बने।

Read More मूल्य वृद्धि राज्य सरकार का अभूतपूर्व योगदान है: एन. रविकुमार

पांच दिन पहले ही राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने पटना पुलिस और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि बिहार पुलिस उन्हें फंसाने की साजिश रची रही है। मेरे घर में एके-47 और एके-56 जैसे हथियार को रखकर मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 6 महीने के प्रशासनिक कार्रवाई को देखते हुए मुझे यह भी आशंका है कि मेरे विरोधियो के द्वारा कूटनीति कर के मेरी हत्या भी साजिश की जा रही है।  रिंकू देवी ने कहा है कि पुलिस हमारे पति की हत्या करने की नीयत से आई थी। दानापुर के विधायक रीत लाल यादव की पत्नी रिंकी देवी ने कहा कि आतंकवादी या नक्सली के खिलाफ जैसे पुलिस कार्रवाई करती हैवैसे ही हमारे घर पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने घर का कोना-कोना खंगाला। लेकिन कोई अवैध सामान नहीं मिला है।

Read More आंध्र के पूर्व सीएम जगन रेड्डी के 27 करोड़ के शेयर जब्त

Tags: