आंध्र के पूर्व सीएम जगन रेड्डी के 27 करोड़ के शेयर जब्त
On
अमरावती, 18 अप्रैल (एजेंसियां)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर कार्रवाई की है। उनके तीन अलग-अलग कम्पनियों के 27.5 करोड़ के शेयर जांच एजेंसी ने जब्त कर लिए हैं। यह शेयर कार्मेल एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड, सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और हर्षा फर्म नाम की 3 कम्पनियों में हैं।
ईडी ने यह कार्रवाई 14 वर्ष पुराने एक मामले में की है। आरोप है कि पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के सीएम रहते समय उन्होंने निजी कम्पनी को एक खनन का प्रोजेक्ट दिलाने में रियायतें दिलवाई और इसके बदले में उन्हें लाभ दिए गए। डालमिया सीमेंट ने इस जमीन की कीमत लगभग 800 करोड़ बताई है। इस गड़बड़ी को लेकर 2011 में मामला दर्ज किया गया था। यह एफआईआर सीबीआई ने दर्ज की थी।
Tags: