जम्मू कश्मीर के कब्जे वाला इलाका खाली करो
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को दी स्पष्ट चेतावनी
पाकिस्तान को अवैध कब्जा खाली करना ही होगा : भारत
न्यूयॉर्क, 25 मार्च (एजेंसियां)। भारत ने पाकिस्तान से साफ-साफ कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तानी कब्जे वाला क्षेत्र खाली कर दे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पी हरीश ने दो टूक लहजे में एक बार फिर स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा रखा है, जिसे उसे खाली करना ही होगा। हम पाकिस्तान को सलाह देते हैं कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे।
संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर से जुड़ी पाकिस्तानी टिप्पणी को खारिज करते हुए राजदूत पी हरीश ने कहा, पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की है। इस तरह बार-बार संदर्भ देने से उनके अवैध दावे मान्य नहीं हो सकते। न ही पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराया जा सकता है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की टिप्पणी को खारिज करते हुए अवैध रूप से कब्जाए भूखंड के मामले में भी पड़ोसी देश को आईना दिखाया और अवैध कब्जे वाला क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी। भारत के प्रतिनिधि ने कहा कि भारत इस बात को नोट करने के लिए बाध्य हो गया है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर से भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखाया कि वो अपने विभाजनकारी एजेंडे के लिए संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच का इस्तेमाल करने के लिए प्लेटफॉर्म का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे।
हरीश ने कहा, पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है, उसे इस क्षेत्र को तुरंत खाली करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट सैयद तारिक द्वारा संयुक्त राष्ट्र में यूएन शांति स्थापना के भविष्य विषय पर चर्चा के दौरान दिए गए भाषण के जवाब में भारत सरकार ने ये कहा है। भारत सरकार ने ये स्पष्ट किया है कि भारत सरकार पाकिस्तान के साथ संबंधों को मधुर बनाने का पक्षधर है, लेकिन आतंक और शत्रुता को छोड़कर वैसा वातावरण पाकिस्तान को बनाना होगा। हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान की दोगली नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा था कि जब भी भारत ने पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने की कोशिश की है, बदले में उसने विश्वासघात और शत्रुता दिखाई है। अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बात करते हुए पीएम मोदी ने विशेषरूप से उस वक्त को याद किया था, जब उन्होंने 2014 में शपथ ग्रहण के दौरान नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था।