अगले पांच वर्षों तक परियोजनाएं बिना किसी रुकावट के लोगों तक पहुंचेंगी: सीएम

अगले पांच वर्षों तक परियोजनाएं बिना किसी रुकावट के लोगों तक पहुंचेंगी: सीएम

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने कहा कि इस वर्ष फरवरी के अंत तक गारंटी योजनाओं के लिए ७५,५०९ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं| उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार दिवालिया नहीं है और अगले पांच वर्षों तक परियोजनाएं बिना किसी रुकावट के लोगों तक पहुंचेंगी| ११ जून २०२३ को शुरू की गई शक्ति योजना के तहत महिलाएं स्वतंत्र घूम रही हैं| लगभग ४.१ अरब लोग यात्रा कर चुके हैं|
वर्ष २०२४-२५ में गारंटी योजनाओं के लिए ५२,९०० करोड़ रुपये का अनुदान आवंटित किया गया| उन्होंने कहा कि फरवरी के अंत तक ४१,६५० करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं| गृहलक्ष्मी योजना के लिए २८,६०८ करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं और २२,६११ करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं|

उन्होंने कहा कि गृहज्योति योजना के लिए ९६५७ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और ८३८९ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, अन्नभाग्य योजना के लिए ८०७९ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और ५५९० करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, शक्ति योजना के लिए ५०१५ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और ४०२१ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, तथा युवानिधि योजना के लिए ६५० करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और २४० करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं|

अन्नभाग्य और गृहलक्ष्मी योजनाओं के तहत १.२६ करोड़ परिवार लाभ प्राप्त कर रहे हैं| गृह ज्योति के तहत १.६२ करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली मिल रही है| कांग्रेस सरकार जो कहती है वही करती है| लोगों ने हमें ५ साल की अवधि के लिए आशीर्वाद दिया है| सिद्धरामैया ने घोषणा की कि हम गारंटी योजनाएं ५ वर्षों तक जारी रखेंगे|

Tags: