अब पाकिस्तान के ग्वादर कोस्ट गार्ड पर हमला:सेना और लड़ाकों के बीच गोलीबारी जारी

सुबह बलूच आर्मी ने 90 सैनिक मारने का दावा किया था

अब पाकिस्तान के ग्वादर कोस्ट गार्ड पर हमला:सेना और लड़ाकों के बीच गोलीबारी जारी

लाहौर, 16 मार्च (एजेंसी)।  पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रविवार देर शाम को ग्वादर कोस्ट गार्ड पर हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पर सुरक्षा बलों और लड़ाकों के बीच लगातार फायरिंग जारी है।

कुछ लड़ाके हथियारों के साथ कोस्ट गार्ड के अंदर घुस गए और वहां से हमला कर रहे हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह लड़ाके BLA से जुड़े हैं या किसी अन्य संगठन के हैं।

इससे पहले आज सुबह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमले का दावा किया था। इसमें 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।

हमला क्वेटा से ताफ्तान जा रहे 8 मिलिट्री वाहनों पर नोशकी के हाईवे के पास किया गया। BLA के मुताबिक उसकी मजीद और फतेह ब्रिगेड ने सेना के काफिले पर सुसाइड बॉम्बिंग की।

Read More राउडीशीटर नेपाली मांजा की हत्या, रंजिश का संदेह


फिदायीन लड़ाके ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से किया हमला
जानकारी के मुताबिक एक सुबह BLA का एक फिदायीन लड़ाका विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सेना के काफिले से टकरा गया। इसके बाद फतेह स्क्वॉड ने सेना के काफिले में घुसकर हमला किया।

Read More आज से मनरेगा मजदूरी ३४९ से बढ़ाकर ३७० प्रतिदिन

जिस वाहन पर सुसाइड अटैक किया गया था, वो पूरी तरह तबाह हो गया। घायलों को नोशकी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाके में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

Read More राज्य में स्मार्ट मीटर घोटाला व्यवस्थित रूप से चल रहा: अश्वत्थ नारायण


पाकिस्तानी पुलिस बोली- सिर्फ 5 सैनिक मारे गए
पाकिस्तानी पुलिस ने बलूच आर्मी के दावे के उलट कहा है कि सड़क के पास पड़े एक बम में विस्फोट हुआ। सैनिकों को लेकर वहां से गुजर रही बस इसकी चपेट में आ गई। हमले में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि 10 घायल हुए हैं। मृतकों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

बीएलए ने 5 दिन पहले पैसेंजर ट्रेन हाइजैक कर ली थी

5 दिन पहले BLA ने पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन का अपहरण कर लिया था। BLA का दावा था कि उसने ट्रेन से बंधक बनाए 214 पाकिस्तानी सेना से जुड़े लोगों को मार डाला है।

हालांकि इस मामले में पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसके सिर्फ 28 सैनिक मारे गए थे, जबकि सभी 33 बलूच लड़ाकों को ढेर कर दिया गया था।

Tags: