केरल के सीएम विजयन की बेटी को बगैर काम किए मिल गया 1.7 करोड़

केरल के सीएम विजयन की बेटी को बगैर काम किए मिल गया 1.7 करोड़

तिरुवनंतपुरम, 17 अप्रैल (एजेंसियां)। केरल हाईकोर्ट ने सीएम पिनरई विजयन की बेटी टी वीणा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। ये मामला वित्तीय लेनदेन से जुड़ी गड़बड़ी का है। इस मुद्दे पर एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई थी। इसमें कहा गया था कि कोचिंग मिनरल्स एंड रुटाइल लिमिटेड यानी सीएमआरएल और वीणा की कंपनी ईसीपीएल के बीच डील हुई थी। इसके तहत 3 सालों तक हर महीने 8 लाख रुपए वीणा की कंपनी को दिए गए। इस तरह से 1.72 करोड़ रुपए बगैर किसी काम के मिले। याचिका स्वीकार करने से पहलेन्यायाधीश एपी सिंह की खंडपीठ ने केन्द्र से सीलबंद लिफाफे में उन लोगों के नाम मांगे हैं जो इस डील से जुड़े हुए थे। साथ ही न्यायमूर्ति टीआर रवि ने केन्द्र सरकार और सीएम की बेटी से इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करने को कहा है। इस मामले की सुनवाई अब 27 मई को होगी।

केंद्र ने सीएमआरएल और वीणा की कंपनी एक्सलॉजिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की एसएफआईओ जांच के आदेश दिये थे। वीणा को उनकी अब बंद हो चुकी आईटी कंपनी एक्सालॉजिक के माध्यम से बिना किसी सेवा के 1.7 करोड़ रुपए मिले। इसको लेकर एसएफआईओ ने आरोप पत्र दाखिल किया था। हालांकि मुख्यमंत्री विजयन ने इन आरोपों का खंडन किया था।

Tags: