सीए तुषार नागर ने ITTF वर्ल्ड पैरा फ्यूचर अम्मान 2025 में ब्रॉन्ज पदक जीतकर भारत का नाम किया रोशन

सीए तुषार नागर ने ITTF वर्ल्ड पैरा फ्यूचर अम्मान 2025 में ब्रॉन्ज पदक जीतकर भारत का नाम किया रोशन


लखनऊ, 17 अप्रैल(एजेंसी) । लखनऊ के निवासी और प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए तुषार नागर ने अम्मान, जॉर्डन में 13 से 15 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित ITTF वर्ल्ड पैरा फ्यूचर अम्मान 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है।


यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पैरा-खिलाड़ियों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है, जहां दुनिया भर के उत्कृष्ट खिलाड़ी भाग लेते हैं। तुषार नागर ने कड़े मुकाबले में साहस, तकनीक और संकल्प का परिचय देते हुए ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया।


सीए तुषार नागर एक समर्पित वित्तीय पेशेवर भी हैं, जिनकी चार्टर्ड अकाउंटेंसी की प्रैक्टिस लखनऊ में चल रही है। खेल और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाते हुए उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।


तुषार नागर ने अपनी जीत पर कहा, "भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह पदक मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है और मैं चाहता हूँ कि यह उपलब्धि अन्य लोगों को भी अपने सपनों के पीछे चलने की प्रेरणा दे।"

Read More  35 दवाओं पर सरकार ने फिर लगाई पाबंदी


उनकी इस अद्भुत उपलब्धि ने न केवल उनके व्यक्तिगत करियर को ऊँचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि भारत को भी अंतरराष्ट्रीय पैरा-खेल मंच पर गौरव दिलाया है।

Read More बाल अधिकार प्रमुख ने बलात्कार-हत्या पीड़िता के परिवार का किया समर्थन

Tags: