दुबई में दो हिंदुओं को पाकिस्तानी ने मार डाला
तेलंगाना के रहने वाले थे मृतक, बेकरी में करते थे काम
दुबई, 16 अप्रैल (एजेंसियां)। कट्टरपंथी पाकिस्तानी ने दुबई की एक बेकरी में अष्टपु प्रेमसागर और श्रीनिवास की धारदार हथियार से हत्या कर दी। प्रेमसागर तेलंगाना के निर्मल जिले के निवासी थे। श्रीनिवास तेलंगाना के निजामाबाद के रहने वाले थे। पाकिस्तानी के हमले में एक भारतीय गंभीर रूप से घायल है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में एक पाकिस्तानी ने मजहबी नारे लगाते हुए 3 भारतीय हिंदू कामगारों पर हमला कर दिया। उसने तलवार से दो भारतीयों को काट डाला, इस हमले में उनकी मौत हो गई। सागर नामक घायल भारतीय का इलाज चल रहा है।
यह घटना दुबई की एक बेकरी में शुक्रवार 11 अप्रैल को हुई। हमलावर पाकिस्तानी इन भारतीयों का सहकर्मी था। मृतक प्रेमसागर के घर में दो छोटी बेटियां और पत्नी हैं। वह आखिरी बार 2 वर्ष पहले घर आए थे। प्रेमसागर 5 वर्ष पूर्व दुबई काम करने गए थे। वह जल्द ही घर लौटने वाले भी थे। उनके परिवार का तेलंगाना में बुरा हाल है। प्रेमसागर के भाई संदीप ने बताया, मेरे भाई की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वे हिंदू थे, मैं इस मामले में विदेश मंत्रालय से जल्द एक्शन लिए जाने की मांग करता हूं। पीड़ितों के परिवार ने बताया है कि उन्हें अभी दुबई की पुलिस या सरकारी एजेंसियों की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया है कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वह अपने रिश्तेदारों पर निर्भर हैं। दोनों मृतकों के शवों के लाने के लिए प्रयास चल रहे हैं। मामले में केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार और जी किशन रेड्डी ने भी दुख जताया है। उन्होंने विदेश मंत्रालय से पूरी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है।
जी किशन रेड्डी ने कहा, दुबई में तेलंगाना के दो तेलुगु युवकों, निर्मल जिले के अष्टपु प्रेमसागर और निजामाबाद जिले के श्रीनिवास की नृशंस हत्या से मैं स्तब्ध हूं। मैंने इस मामले में विदेश मंत्री श्री डॉक्टर जयशंकर जी से बात की और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को पूर्ण सहायता और पार्थिव शरीर को तत्काल वापस भारत भेजने का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्रालय भी इस मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेगा। मैं जयशंकर जी के समर्थन और सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। मामले में अभी हत्यारे पाकिस्तानी पर क्या कार्रवाई हो रही है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।