पश्चिमी सीमा पर सेना की तैयारियों का लिया जायजा

पश्चिमी सीमा पर सेना की तैयारियों का लिया जायजा

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (एजेंसियां)। थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ने वज्र कोर का दौरा किया और पश्चिमी सीमाओं पर इसकी परिचालन तैयारियों का जायजा लिया। सेनाध्यक्ष ने सभी रैंकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सैनिकों के उच्च मनोबलव्यावसायिकता और अटूट समर्पण की सराहना करते हुए उनसे सेना के परिचालन उत्कृष्टता के सटीक मानकों को बनाए रखने पर जोर दिया। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसीइनसी) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार भी थे।

व्यापक ब्रीफिंग के दौरान वज्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने सेना प्रमुख को मौजूदा सुरक्षा माहौल और कोर की तत्परता की स्थिति के बारे में जानकारी दी। जनरल द्विवेदी ने बाद में अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैन्य बलों की जमीनी स्तर की तैयारियों को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए चुनिंदा अग्रिम जगहों का दौरा किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरे का मुख्य आकर्षण सेना प्रमुख का भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी निस्वार्थ सेवा तथा निरंतर योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना था।

उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख ने सीमा और भीतरी इलाकों की सुरक्षा में भारतीय वायुसेनासीमा सुरक्षा बलपंजाब पुलिस और अन्य हितधारकों के बीच निर्बाध तालमेल पर संतोष व्यक्त किया। उनके साथ मौजूद सेना महिला कल्याण संघ की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी ने परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों की भलाई के लिए वज्र कोर की तरफ से की जा रही कई कल्याणकारी पहलों की समीक्षा कीजो कल्याण और सामुदायिक समर्थन के प्रति सेना के समग्र दृष्टिकोण को दर्शाता है।

Tags: