मुख्यमंत्री ने कलबुर्गी में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का किया लोकार्पण
कलबुर्गी/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने बुधवार को कलबुर्गी में २१६.५३ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया| इसके अलावा ६.२० करोड़ रुपये की लागत से किदवई कैंसर अस्पताल में ब्रेकीथैरेपी विकिरण उपचार इकाई का भी उद्घाटन किया| इसके अतिरिक्त ४२१.३१ करोड़ की लागत के ८ विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी| इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने घोषणा की है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और कैंसर अस्पताल होना चाहिए|
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कलबुर्गी को मेडिकल हब बनाने की दिशा में डॉ. शरणप्रकाश पाटिल का काम सराहनीय है| इस वर्ष प्रस्तुत बजट में बागलकोट, मेंगलूरु और कोलार में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की गई है और इन्हें क्रियान्वित किया जाएगा| राज्यसभा में विपक्ष के नेता डॉ. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कल्याण कर्नाटक के रायचूर में एम्स की स्थापना को मंजूरी देने के लिए केंद्र को पत्र लिख दिया है|
उन्होंने कहा कि यदि इस क्षेत्र में एम्स की स्थापना होती है तो इससे न केवल कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा, बल्कि पड़ोसी महाराष्ट्र के सोलापुर क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा| उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि कल्याण कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में उत्कृष्ट अस्पतालों का निर्माण करके स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं| उन्होंने कहा कि कल्याण कर्नाटक के जिलों के लोगों का कर्ज चुकाने के लिए काम किया जा रहा है|
इससे पहले, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरणप्रकाश पाटिल ने प्रस्तावना में बोलते हुए कहा कि यहां ८ कार्यों की आधारशिला रखी गई है और ये सभी एक-दो वर्षों में पूरे होकर जनता की सेवा में समर्पित कर दिए जाएंगे|