जब पिता जिंदा हों, तो उत्तराधिकारी की बात नहीं करते

 पीएम मोदी के उत्तराधिकार को लेकर देवेंद्र फड़णवीस ने कहा

 जब पिता जिंदा हों, तो उत्तराधिकारी की बात नहीं करते

मुंबई, 31 मार्च (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर उठाई गई चर्चा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि जब तक पिता जिंदा हों, उत्तराधिकार की बात नहीं की जाती। यही भारत की अपनी संस्कृति है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे के बाद कहा था कि मोदी रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में उत्तराधिकारी घोषित किए जाने का समय है। इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीएम मोदी 2029 में भी इस पद पर बने रहेंगे।

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी बने रहेंगे। उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होने की अटकलों को खारिज करते फडणवीस ने कहाहमारी संस्कृति मेंजब पिता जिंदा होतो उत्तराधिकारी के बारे में बात करना सही नहीं है। यह मुगल संस्कृति है। इस पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है। इसके अलावा नागपुर में मौजूद आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि उन्हें पीएम को बदलने की किसी चर्चा की जानकारी नहीं है।

शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा थासितंबर में रिटायरमेंट का एप्लिकेशन लिखने के लिए शायद मोदी आरएसएस मुख्यालय गए थे। मेरी जानकारी है कि 10-11 साल में पीएम मोदी आरएसएस मुख्यालय नहीं गए। पीएम मोदी मोहन भागवत को बताने के लिए गए हैं कि टाटा बॉय-बॉय मैं जा रहा हूं। अब देखिए कि आरएसएस की दो बाते हैं। एक तो पूरा संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है। अब मोदी का समय खत्म हो गया है। भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी मर्जी से चुनना चाहता है।

इसके पहले भी पीएम मोदी के रिटायरमेंट की अटकलें उठी थीं। लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठाया था। उस वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति बिल्कुल साफ कर दी थी। अमित शाह ने कहा थामैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया अलायंस को कि पीएम मोदी 75 साल के हो जाएंइससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ही आगे भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें भाजपा में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है।

Read More  बीएमटीसी आईपीएल मैचों के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिए विशेष बसें चलाएगी

Tags: