प्रयागराज कुंभ के दौरान रेलवे की संपत्ति का हुआ नुकसान

प्रयागराज कुंभ के दौरान रेलवे की संपत्ति का हुआ नुकसान

नई दिल्ली, 31 मार्च (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाल में संपन्न हुए महाकुंभ में करोड़ो लोग शामिल हुए। मेले को लेकर सरकार और प्रशासन की व्यवस्थाओं के प्रशंसा और आलोचना दोनों ही की गईलेकिन इस आयोजन में भारतीय रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। रेलवे मंत्रालय ने राज्यसभा को बताया कि,13 जनवरी से महाकुंभ के समापन के बीच रेलवे विभाग ने अनुमानित 120-150 मिलियन तीर्थयात्रियों के परिवहन के लिए 13,667 ट्रेनें संचालित की। महाकुंभ के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की 23 घटनाएं सामने आईं है। इसके चलते रेलवे को लगभग 3.13 लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ। इस संबंध में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महाकुंभ के दौरान हुई भीड़ भाड़ के कारण 22 ट्रेनें क्षतिग्रस्त हो गईं थी। 

रेल मंत्री ने कहा कि नुकसान में ट्रेन के डिब्बों के टूटे हुए दरवाजे और टूटी हुई खिड़कियां शामिल हैं। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर संभावित उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थेजिनमें से 116 फेशियल रेकेग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस थे। रेलमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया किरेल अधिनियम, 1989 की धारा 124 और धारा 124-ए (धारा 123 के साथ पठित) के तहत परिभाषित रेल दुर्घटनाओं और अप्रत्याशित दुर्घटनाओं में रेल यात्रियों की मृत्यु या घायल होने पर रेलवे मुआवजा देता हैजिसका निर्णय रेल दावा अधिकरण (आरसीटी) द्वारा पीड़ितों या उनके आश्रितों द्वारा आरसीटी के समक्ष दायर किए गए दावे के आवेदन के आधार पर किया जाता है।

रेल प्रशासन तब मुआवजा देता है जब आरसीटी द्वारा दावेदार के पक्ष में निर्णय दिया जाता है और रेलवे उस आदेश को लागू करने का निर्णय लेता है। 15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 33 पीड़ितों या उनके परिवार के सदस्यों को 2.01 करोड रुपए की अनुग्रह राशि का भुगतान किया गया है। रेलमंत्री ने कहा किकुंभ को देखते हुए रेलवे ने आरपीएफ और राजकीय रेलवे पुलिस के 15000 कर्मियों को तैनात किया गया था। साथ ही यात्रियों की आवाजाही और ट्रेन परिचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए अयोध्यादीन दयाल उपाध्याय और पटना स्टेशनों जैसे प्रमुख ट्रांजिट प्वाइंट पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए थे। वहीं, 19 मार्च को लोकसभा में एक अलग जवाब में रेलमंत्री ने खुलासा किया कि 2023 से अब तक देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस समेत ट्रेनों पर पथराव की 7,900 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की गईजिससे 5.79 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसके अलावा फरवरी में बिहार में एसी कोच में तोड़फोड़ के सिलसिले में 12 मामले दर्ज किए गए।

Tags: