अहम सवालों को एजेंडा बताया तो गो-बैक के नारे सुने

ऑक्सफोर्ड में पूछे गए तीखे सवालों पर बौखलाई ममता बनर्जी

 अहम सवालों को एजेंडा बताया तो गो-बैक के नारे सुने

हिंदुओं पर अत्याचार और महिलाओं से व्यभिचार पर उठे सवाल  

सवालों का जवाब देने के बजाय खेला विक्टिम-कार्ड, वह भी फेल

लंदन, 28 मार्च (एजेंसियां)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और महिलाओं पर हो रहे व्यभिचार को लेकर ऑक्सफोर्ड में ताबड़तोड़ फूछे गए सवालों पर बौखला गईं और उन्होंने इन जरूरी सवालों का जवाब देने के बजाय उन सवालों को प्रायोजित एजेंडा बता कर टालने की कोशिश की। ममता बनर्जी के ऐसे रवैये पर जब हंगामा बढ़ने लगा तो ममता ने अपना घिसा-पिटा विक्टिम कार्ड खेला, लेकिन वह भी नहीं चला। आखिरकार ममता को वहां से चुपचाप निकल जाना पड़ा। ममता बनर्जी फिलहाल लंदन के दौरे पर हैं। यहां वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में जब भाषण दे रही थींतो उसी बीच पूछे गए सवालों पर ममता के आपत्तिजनक जवाब पर भारी हंगामा मच गया। हॉल में मौजूद लोगों ने ममता बनर्जी गो बैक के नारे भी लगाए। ममता बनर्जी ने सवालों के पीछे एजेंडा बता कर उसमें भी भाजपा को लपेटने की कोशिश की। वह भी फौरन साफ हो गया कि ममता बनर्जी से सवाल पूछने वाले छात्र एसएफआई यानि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की लंदन इकाई के सदस्य थे। एसएफआई लंदन ने आधिकारिक तौर पर इसकी जिम्मेदारी भी ली है।

एसएफआई के छात्र नेताओं ने ममता बनर्जी के बीच भाषण के दौरान पहले उनसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कारकांड को लेकर सवाल पूछे। सवाल का ऊलजलूल जवाब देने पर छात्रों ताबड़तोड़ कई सवाल पूछे और जमकर हंगामा किया। ममता बनर्जी ने सवालों को एजेंडा बता कर टालने की कोशिश की और कहना शुरू किया, यहां राजनीति मत करिएयह मंच राजनीति के लिए नहीं है। इस पर छात्रों और वहां मौजूद बंगाल के रहने वाले लोगों ने खूब हंगामा किया। उन्होंने ममता बनर्जी से सीधा पूछा, बंगाल के हिंदुओं के साथ क्या हो रहाबंगाल के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अपना वक्तव्य दीजिए। बौखलाहट में ममता बनर्जी खुद को ही पीड़ित बताने लगीं। ममता बनर्जी विक्टिम कार्ड खेलने की पूरी तैयारी से आई थीं। उन्होंने वर्षों पहले फिसलकर गिरने से लगे प्लास्टर वाली तस्वीर दिखाई और कहा कि उनकी हत्या करने की कोशिश की गई थी। वहां मौजूद लोगों ने ममता के इस विक्टिम कार्ड को बेसाख्ता खारिज कर दिया और कहा कि उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।

ऑक्सफोर्ड में हुई इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर खड़ी ममता बनर्जी से कुछ लोग उनसे उनके राज्य में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार पर और आरजी कर अस्पताल बलात्कार कांड पर सवाल पूछ रहे हैं और ममता बनर्जी बौखलाहट में अनर्गल प्रलाप कर रही हैं। वीडियो में साफ-साफ वह सवाल सुना जा सकता है, पश्चिम बंगाल में कितने हिंदू मारे गएदूसरा व्यक्ति वीडियो में कहता है, कुछ शब्द हिंदुओं के लिए भी कहना चाहेंगी क्या? कुछ लोगों ने ऐसे सवालों वाले प्लेकार्ड भी प्रदर्शित किए। इनमें एक प्लेकार्ड उस प्रसंग को लेकर भी था, जिसमें ममता ने कुछ अर्सा पहले हिंदुओं को काफिर कहा था।

Tags: