केंद्र ने तेलंगाना में एमएसपी पर बड़ी मात्रा में कपास खरीदा: किशन रेड्डी
हैदराबाद, 26 मार्च (वार्ता)। केंद्रीय मंत्री एवं तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक बार फिर गिरते बाजार मूल्यों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बड़ी मात्रा में कपास खरीद कर तेलंगाना के कपास किसानों को अपना समर्थन दिया है।
श्री रेड्डी ने यहां अपने बयान में राज्य के नौ लाख से अधिक कपास किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने तेलंगाना में 110 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं और 2024-25 फसल वर्ष में अब तक 210.19 लाख क्विंटल कपास की खरीद की है, जिसकी कुल कीमत 15,556 करोड़ रुपये है।
उन्होंने कहा कि 2014-15 से मोदी सरकार ने 58 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की कपास खरीदी है, जिससे किसानों को काफ़ी मदद मिली है। कपास का एमएसपी भी 2014-15 में 3,750 रुपये प्रति क्विंटल से दोगुना से ज़्यादा बढ़कर 2024-25 में 7,121 रुपये हो गया है। सरकार सिर्फ खरीद तक ही सीमित नहीं है, बल्कि किसानों को मिट्टी परीक्षण, उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक, कृषि ऋण, बीमा, सिंचाई, गोदाम निर्माण और मूल्य आश्वासन जैसी सुविधाओं के जरिए भी सहयोग दे रही है।
बयान में कहा गया कि जब भी बाजार की कीमतें एमएसपी से नीचे गिरती हैं, तो सीसीआई हस्तक्षेप करता है, जिससे किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। मोदी सरकार कपास सहित 22 फसलों के लिए एमएसपी तय कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कीमतें उत्पादन लागत से कम से कम 50 प्रतिशत अधिक रहें। तेलंगाना में चल रहे कपास खरीद अभियान ने किसानों के हितों की रक्षा करने और उन्हें आय का एक स्थिर स्रोत प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।