कार्यकाल में हुए निवेश के सभी प्रस्तावों की जांच होगी

भ्रष्टाचार में फंसे आईएएस अभिषेक प्रकाश का मामला

 कार्यकाल में हुए निवेश के सभी प्रस्तावों की जांच होगी

लखनऊ, 25 मार्च (एजेंसियां)। इन्वेस्ट यूपी के निलंबित सीईओ अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब उनके कार्यकाल में ऐसे सभी निवेश प्रस्तावों की जांच होगीजिन्हें निरस्त किया गया था। साथ ही मानकों पर पूरे उतरने वाले ऐसे निवेश प्रस्तावों की जांच भी होगीजिन्हें विलंब से स्वीकृतियां दी गईं।

अभिषेक प्रकाश ने वर्ष 2022 में इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का चार्ज लिया था। वह लगभग तीन वर्ष इस पद पर रहे। इसी अवधि में सबसे सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव आए और सबसे ज्यादा उद्योग भी धरातल पर उतरे। सोलर कंपनी द्वारा रिश्वत की शिकायत के बाद अब अभिषेक के कार्यकाल में किए गए निवेश जांच के दायरे में आ गए हैं। खास तौर पर पिछले एक वर्ष में धरातल पर होने वाले निवेश पहले जांच की जद में आएंगे। इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

हाल में फर्रुखाबाद में 570 करोड़ का निवेश भी इसकी जद में है। इस संयंत्र में एथेनॉलस्टार्चग्लूटेन और डिस्टिलरी उत्पादों के साथ-साथ पेय पदार्थकार्बोनेटेड वॉटर एवं मवेशी चारे का उत्पादन होगा। इसी तरह उन्नाव में बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा विशाल कैन निर्माण संयंत्र की फाइल भी दायरे में है। 1300 करोड़ के निवेश के साथ यूपी में कंपनी ने पहली बार दस्तक दी है। इन मामलों में भी देखा जाएगा कि निवेशकों का किसी तरह से उत्पीड़न तो नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त यह भी देखा जाएगा कि पूर्व में किन किन निवेश प्रस्तावों को निरस्त किया गया और किस आधार पर यह निर्णय हुआ। जांचा जाएगा कि कहीं गलत तरीके से किसी कंपनी का प्रस्ताव कैंसल तो नहीं किया गया। साथ ही जो प्रस्ताव मंजूर हुए उसमें किसी निवेशक को अनुचित लाभ तो नहीं दिया गया। इसके लिए इन्वेस्ट यूपी की मूल्यांकन समिति की बैठकों और उनमें लिए निर्णयों से संबंधित दस्तावेज भी तलब किए गए हैं।

रिश्वत के मामले के साथ ही अभिषेक प्रकाश की संपत्तियों की भी ईडी जांच करने वाला है। जांच एजेंसी का फोकस उन जिलों पर रहेगाजहां अभिषेक प्रकाश जिलाधिकारी के तौर पर रहे हैं। उनकी खेती और बाकी जमीनों पर भी जानकारी इकट्ठा की जाएगी। अभिषेक प्रकाश के लखनऊ के घर के विषय में भी ईडी जानकारी जुटा रहा है।

Read More  अब होगा एक त्यौहार एक पंचांग

प्रवर्तन निदेशालय (ईडीने इन्वेस्ट यूपी के पूर्व सीईओ अभिषेक प्रकाश पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में जांच चालू कर दी है। लखनऊ स्थित ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में लखनऊ पुलिस से एफआईआरजांच की जानकारी और दलाल निकांत जैन के विषय में सूचना तलब की है। ईडी दलाल निकांत जैन और उसके भाई की कम्पनियों और बाकी निवेश सम्बन्धित जानकारी भी जुटा रहा है। वह आने वाले दिनों में निकांत जैन को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले सकता है।

Read More अमित शाह से मिले सपा के बागी विधायक

Tags: