14 प्रमुख राही पर्यटक आवास गृहों का होगा आधुनिकीकरण

पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने शुरू की तैयारी

 14 प्रमुख राही पर्यटक आवास गृहों का होगा आधुनिकीकरण

लखनऊ21 मार्च (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती आमद के बीच उन्हें वैश्विक मानकों के अनुरूप सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार प्रदेश के राही पर्यटक आवास गृहों के संचालन को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) ने प्रदेश के 14 प्रमुख राही पर्यटक आवास गृहों को वैश्विक मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीएसटीडीसी की योजना के अंतर्गत आगराफतेहपुर सीकरीकानपुर के बिठूरगाजीपुरनवाबगंजझांसीबरेलीबदायूंदोहरीघाटगढ़मुक्तेश्वरकन्नौजमीरजापुरशाहजहांपुर व कानपुर देहात के रनिया स्थित राही पर्यटक आवास गृहहोटल प्रॉपर्टी व बंगलों का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेटर्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रकारकुल 14 राही पर्यटक आवास गृहों में 130 से अधिक कमरों और अन्य पर्यटक सुविधाएं मानकों के अनुरूप पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। 

प्रक्रिया के अंतर्गत पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों अनुरूप सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही यूपीएसटीडीसी के रेवेन्यू जेनरेशन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। आगरा के ताजगंज में ताज महल के पूर्वी गेट के समीप स्थित राही टूरिस्ट ताज खेमा में 6 कमरेरेस्तरां व लॉन जैसी सुविधाएं हैं। वहींकानपुर के बिठूर स्थित नानाराव पेशवा स्मारक पार्क स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 8 कमरों के अतिरिक्त रेस्तरां व लॉन जैसी सुविधाएं हैं। इसी प्रकार गाजीपुर वाराणसी रोड स्थित छावनी लाइनबरेली के गांधी उद्यान के समीप सिविल लाइंसबदायूं के सिविल लाइंस तथा मऊ के दोहरीघाट में गोठा बजार स्थित पर्यटक आवास गृह में आठ कमरोंलॉनरेस्तरां व कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं हैं। जबकि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर चौराहा स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 3कन्नौज के मकरंद नगर स्थित पर्यटक आवास गृह में 4शाहजहांपुर के पर्यटक आवास गृह में 4 तथा कानपुर देहात के रनिया के पर्यटक आवास गृह में 4 कमरेरेस्तरांलॉनकॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यूपीएसटीडीसी की योजना के अनुसारउन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज पक्षी विहार में राही पर्यटक आवास गृह में कुल 10 कमरेरेस्तरांकॉन्फ्रेंस हॉल व बैंक्वेट हॉल जैसी सुविधाएं पर्यटकों को वैश्विक मानकों के अनुरूप मिलेगी। इसी प्रकारफतेहपुर सीकरी स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 24 कमरेरेस्तरांकॉन्फ्रेंस हॉल व लॉनमीरजापुर में 16 कमरेरेस्तरां व लॉन तथा झांसी में राही वीरांगना पर्यटक आवास गृह में 19 कमरेरेस्तरांकॉन्फ्रेंस हॉल तथा लॉन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इस प्रकारइन चारों स्थानों पर कुल मिलाकर 69 कमरे व अन्य पर्यटक सुविधाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इन सभी राही पर्यटक आवास गृहों पर ऑपरेटर्स की नियुक्ति वैश्विक मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने के लिए की जाएगी। फिलहालयह कार्य 15 वर्षों की लीज अवधि के लिए किया जाएगा जिसे ऑपरेटर्स की कुशलता और संपत्ति के रखरखाव की जरूरत को देखते हुए 15 वर्षों की अतिरिक्त कार्यावधि के लिए बढ़ाया जा सकेगा

Tags: