उत्तर प्रदेश में गोलियों की तड़तड़ाहट...

उत्तर प्रदेश में गोलियों की तड़तड़ाहट...

जब दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट ले जाते समय पुलिस पर ही की फायरिंग

हाथरस, 16 मार्च, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना सादाबाद के कस्बा बिसावर में 7 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए आरोपी ने कोर्ट ले जाते समय चौकी इंचार्ज की पिस्टल छीनकर पुलिस पर ही हमला कर दिया।

मुठभेड़ के बाद आरोपी के पैर में लगी गोली

खाकी वर्दी पर ही फायरिंग की घटना देख पुलिस ने मोर्च संभाल लिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। अब आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

शनिवार को गिरफ्तार हुआ था आरोपी

शनिवार को मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक अमन को पुलिस ने वारदात के कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया था। आज इस मामले में कस्बे में हिंदूवादियों ने कड़ा विरोध किया था। उधर, पकड़े गए आरोपी ने मेडिकल के लिए ले जाते समय नगला टोडा के पास बाथरुम जाने के लिए कहा।

आरोपी ने चौकी इंचार्ज की पिस्टल छीनी

चौकी इंचार्ज बिसावर आरोपी के साथ बाथरुम कराने के लिये गए। तभी आरोपी ने चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्टल छीनकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जो सरकारी गाड़ी पर जाकर लगी। 

Read More  मैं हूं योगी... हमेशा के लिए राजनीति में नहीं हूं

आरोपी को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

इसके बाद पुलिस की टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। एसपी चिरंजीव नाथ सिंह ने कहा कि थाना सादाबाद पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read More महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा बोनस

Tags: