अब ऑनलाइन होगी बिजली लोड वृद्धि प्रक्रिया

उपभोक्ताओं के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला

अब ऑनलाइन होगी बिजली लोड वृद्धि प्रक्रिया

लखनऊ15 मार्च (एजेंसियां)। योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएलने इसके लिए नई प्रक्रिया शुरू की गई हैजिससे उपभोक्ता बिना बिजली दफ्तर गए ही अपना लोड बढ़ा सकेंगे।

प्रदेश के उपभोक्ता यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर लोड परिवर्तन अनुरोध के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि योगी सरकार पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस डिजिटल प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को तेजी, शुचिता और समयबद्ध सेवा मिलेगी। योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा। अब उन्हें बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगीऔर वे आसानी से अपना लोड बढ़ा सकेंगे

Tags: